Monday, December 23

पारुल चौधरी के घर बधाई देने वालों का लगा तांता

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 05 अक्टूबर (प्र)। दौराला क्षेत्र के इकलौता गांव निवासी किसान कृष्णपाल की बेटी पारूल चौधरी द्वारा चीन के हांगझोऊ में आयोजित एशियन गेम्स में सोमवार को तीन हजार मोटर वैड में रजत पदक जीता था। 24 घंटे बाद ही पहल ने पांच हजार मीटर दौड़ में स्वर्ण जीतकर इतिहास रच दिया।
पारूल की जीत को ग्रामीणों ने स्वजन के साथ ढोल नगाड़ों व मिठाई बांटकर खुशी मनाई। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सांसद राजेंद्र अग्रवाल, केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव लखन समेत कई राजनेताओं ने फोन पर बेटी को
बधाई दी। यहीं बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक कार्यालय मेरठ मंडल प्रमुख बद्री विशाल सिंह इकलौता गांव पहुंचे। उन्होंने पारूल चौधरी के परिजनों को सम्मानित किया। इसके अलावा भाजपा नेता एवं प्रमुख राहुल देव, सरधना विधायक अतुल प्रधान पारूल को बधाई देने इकलौता गांव पहुंचे। उन्होंने कहा कि मेरठ की बेटी ने देश का मान बहाना है। वहीं, दोशा सुरक्षा अधिकारी मनिंदर विहान ने भी बधाई दी।

पारुल और अन्नू के घर पहुंचे पीएनवी अधिकारी, दी बधाई
एशियाड में पारूल चौधरी को स्वर्ण, रजत पदक जीतने व अन्नू रानी को स्वर्ण पदक जीतने पर पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों ने उनके घर पहुंचकर स्वजन को बधाई दी। गत दिवस  बैंक के मंडल कार्यालय से मंडल प्रमुख बद्री विशाल सिंह पारूल के गांव इकलौता अन्नू के गांव बहादुरपुर पहुंचे। उन्होंने दोनों के स्वजन को सम्मानित किया। कहा कि बेटियों के स्वर्ण तक पहुंचने में परिवार का बड़ा योगदान है। इसकी जितनी सराहना की जाए कम है। उन्होंने दोनों बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शाखा प्रमुख मटौर सनोज चौधरी शाखा प्रमुख व अश्वनी व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply