Sunday, September 8

इंजीनियर रामबीर सिंह ने सड़क निर्माण हेतु दान किये 1.06 करोड़

Pinterest LinkedIn Tumblr +

बिनौली (बागपत) 05 अक्टूबर। सिरसली में मातृभूमि वंदन योजना के तहत इंजीनियर रामबोर सिंह के वन दिए 1.36 करोड़ रुपये की लागत से सड़कें बनाई जाएंगी। इस योजना के तहत गं विकास कराने वाली यह जनपद को पहली ग्रामपंचायत है। बुधवार को एक कार्यक्रम में डीएम जेपी सिंह व एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने सड़कों का शिलान्यास किया।
गांव में आयोजित समारोह में टीएम ने कहा कि रामबीर सिंह के प्रयासों से कराए विकास कार्यों के कारण गांव माडल के रूप में जाना भूमि के लिए कुछ करने के लिए सभी को राजबीर की तरह तत्पर रहना चाहिए। जनन परदर्शिता से कार्य कर मिसाल कायम करें। एसपीे ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की निष्ठ से गांव का कायाकल्प हो रहा है। गांव में राजबीर के सहयोग से सराहनीय विकास हुए हैं। छात्र राज ने गांव के विकास का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। राजबीर सिंह को ग्राम प्रधान धर्मेद्र तोमर ने सम्मानित किया। मास्टर राजगुरु तोमर के संचालन में हुए समारोह में एसटीएन सुभाष सिंह, एसएन हबीबुल्ला बीडीओ ज्योतिबाला टीपीआरओ अमित त्यागी चौधरी यशपाल सिंह, प्रणव तया विक्रम बालियान, सोहन प्रधान प्रवीण तोमर आदि मौजूद रहे। ग्राम प्रधान धर्मेंद्र तोमर ने बाल कि गाँव में अब तक रामबीर सिंह ने 1.28 करोड़ रुपये जल निकासी परियोजना में 21 लाख रुपये पथ प्रकाश के लिए 35 लाख रुपये से श्मशान का सौदर्यीकरण गांव के रामगढ़ मजरे में पेयजल योजना के लिए 10 लाख रुपये दिए हैं। उन्होंने पंच फोड़ रुपये से विवाह मंडर के लिए 10 बीघा जमीन को है। गंव में सात किलोमीटर से रोड निर्माण के लिए मातृभूमिदा योजना में भी 3.5 करोड़ रुपये दे चुके हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply