Sunday, December 22

यूपी के 42 जिलों में आज होगी बारिश, 30 सितंबर तक जारी रहेगा सिलसिला

Pinterest LinkedIn Tumblr +

लखनऊ 25 सितंबर। उत्तर प्रदेश पिछले कुछ दिनों से बारिश देखने को मिल रही है। जिससे मौसम सुहावना हो गया और लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है। प्रदेश के ज्यादातार हिस्सों में हल्की बारिश हुई है, कहीं भी भारी बारिश नहीं हुई है। कई इलाकों में बहुत कम बारिश हुई है, जहां बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है। इसी बीच मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी और अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी।

मौसम विभाग के पुर्वानुमान मुताबिक आज सोमवार को पूरे प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज और चमक के साथ बारिश होगी। इसके साथ ही कुछ जगहों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली पड़ने की भी संभावना जताई गई है। बारिश की वजह से मौसम का मिजाज बदल गया है और कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। 30 सितंबर तक कुछ इलाकों में बारिश होगी।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, कुशीनगर, शाहजहांपुर, चंदौली, फिरोजाबाद, मिर्जापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, इटावा, झांसी, ललितपुर, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, जौनपुर, संतरविदास नगर, सोनभद्र, वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया और में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है. जबकि बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, मऊ, बलिया, गाजीपुर में आज बारिश होगी।

 

Share.

About Author

Leave A Reply