Wednesday, July 2

भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, 14 से 16 जून के बीच आंधी-बारिश के आसार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 12 जून (प्र)। भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे मेरठ में राहत बस कुछ कदम दूर है। 14 से 16 जून के बीच मेरठ सहित वेस्ट यूपी में 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज आंधी और हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।

आंधी-बारिश से दिन-रात के तापमान में गिरावट होगी और गर्मी से राहत मिलेगी। 14 जून से मुंबई में ठिठके मानसून के भी आगे बढ़ने के आसार हैं। इसके बाद 20-25 जून के बीच वेस्ट यूपी में मानसून की दस्तक हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को मेरठ में दिन-रात का तापमान 39.9 एवं 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से 2.2 एवं 0.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है। मंगलवार के सापेक्ष दिन में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई जबकि रात में 0.7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी। दिन में छह किमी प्रतिघंटे की रफ़्तार से दक्षिणी-पूर्वी और पश्चिमी हवा चली।

निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले कुछ घंटों में उत्तर-पश्चिमी हवाएं कमजोर होने लगेंगी और दक्षिणी-पूर्वी हवाएं चलनी शुरू हो जाएंगी। इसके साथ ही मानसून आगे बढ़ना शुरू हो जाएगा।

पिछले सालों की तुलना में जून माह में गर्मी रिकार्ड तोड़ रही है। आगे भी तापमान के बढ़ने के आसार हैं। गर्मी के चलते मेरठ में हवा का स्तर भी खराब हो रहा है। मेरठ में बुधवार को प्रदूषण का स्तर 156 दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने 46 डिग्री तापमान के बीच लगातार 5 दिनों तक यानी 12, 13, 14,15,16, 17 जून को बारिश आंधी तूफान की चेतावनी जारी किया है। इस दौरान पूर्वी यूपी के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है।

Share.

About Author

Leave A Reply