Friday, August 1

सैलून पर बाल कटवा रहे तीन युवकों पर हमला, एक को मारी गोली

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मवाना 25 जुलाई (प्र)। वर्चस्व को लेकर युवकों में मारपीट हो गई। सैलून पर बाल कटवा रहे तीन युवकों पर दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे, धारदार हथियार व तमंचों से हमला कर दिया। सिर में राड लगने से तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक के कूल्हे में गोली भी लगी है। इस दौरान कई राउंड गोली चली। गांव के लोगों के आने पर आरोपित दो बाइक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बाइक व 315 बोर के चार खोखे बरामद किए हैं। घायल के पिता की नामजद तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव ऐची खुर्द निवासी कुलदीप अपने साथी रितिक व मुकुल के साथ गुरुवार को गांव अमरगढ़ में परवेज के सैलून पर बाल कटवा रहा था। कुलदीप व गांव खटकी निवासी विनीत पक्ष में वर्चस्व को लेकर काफी दिनों से रंजिश चली आ रही थी। गुरुवार को सौरभ उर्फ बाबा, रविकांत समेत आठ दस लोग चार बाइकों पर सवार होकर अमरगढ़ पहुंचे। उन्होंने कुलदीप व उसके दोस्तों से गाली-गलौज शुरू कर दी। लोहे की राड, डंडे व हाकी से तीनों पर हमला कर दिया। साथ ही कुलदीप पर तमंचे से फायर कर दिया। आरोपितों ने कई राउंड फायर किए। कुलदीप के बाएं कूल्हे में गोली लगी है। सिर पर लोहे की राड लगने से तीनों दोस्त लहूलुहान हो गए। हमलावर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। इनकी दो बाइक मौके पर छूट गई। दारोगा मनोज शर्मा मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से कुलदीप व रितिक को मेडिकल कालेज के अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मवाना इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि ऐंची खुर्द निवासी कुलदीप व रितिक दोस्त हैं। अप्रैल में रितिक की विनीत पक्ष से मारपीट हुई थी। इसमें रितिक व अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज हुई थी ।

कुलदीप के पिता हेम सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गांव के ही रोहित ने विरोधियों के लिए मुखबिरी की है। गांव का ही रविकांत हमलावरों के साथ था। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पक्षों में वर्चस्व को लेकर लड़ाई चल रही है। अप्रैल माह में भी दोनों पक्ष भिड़े थे। हमलावरों के खिलाफ दी तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जल्द गिरफ्तारी होगी।

Share.

About Author

Leave A Reply