Thursday, July 31

एक जुलाई से टोल में पांच से दस रुपये की होगी वृद्धि

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 28 जून (प्र)। दिल्ली-देहरादून हाईवे (एनएच-58) स्थित सिवाया टोल प्लाजा पर एक जुलाई से टोल शुल्क में वृद्धि हो जाएगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के टोल शुल्क में वृद्धि के लिए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। अब वाहनों पर पांच से दस रुपये का शुल्क बढ़ जाएगा। हालांकि स्थानीय वाहन चालकों को अतिरिक्त वृद्धि से राहत दी जाएगी।

टोल प्लाजा के मेंटीनेंस अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष टोल शुल्क में वृद्धि की जाती है। इसे जुलाई में मैं लागू कर दिया जाता है। इस बार भी टोल शुल्क में वृद्धि को लेकर प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। मंजूरी के बाद हल्के वाहनों पर पांच और भारी वाहन पर दस रुपये का शुल्क बढ़ाया जाएगा। बताया गया कि यह दर 31 जून की रात 12 बजे से लागू कर दी जाएगी नया शुल्क लागू करने के लिए तैयारी कर ली गई है। बताया कि इस बार भी स्थानीय वाहन चालक को बढ़े शुल्क से राहत दी गई है। स्थानीय वाहन पर कोई शुल्क नहीं बढ़ाया गया है। वहीं, बड़े वाहनों के शुल्क में वृद्धि होने इसका असर आम जनता पर पड़ेगा।

ये हैं पुरानी दरें
वाहन के प्रकार एकल यात्रा स्थानीय व्यक्तिगत स्थानीय वाणिज्यिक
कार, जीप, वैन 110 25 55
एलसीवी, एलजीवी या मिनी बस 195 95
बस, ट्रक 395 195
मल्टीएक्सल वाहन 635 315

नई प्रस्तावित दरें
कार, जीप, वैन 115 25 55
एलसीवी, एलजीवी या मिनी बस 200 100
बस, ट्रक 400 200
मल्टीएक्सल वाहन 645 320

Share.

About Author

Leave A Reply