मेरठ 14 जून (प्र)। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हरिद्वार से दादरी जा रहे कंटेनर से केमिकल (पीएफ-रेजिन एसिड) का रिसाव होने पर शुक्रवार शाम हड़कंप मच गया। सिवाया टोल प्लाजा और काशी टोल प्लाजा पर जब कंटेनर पहुंचा तो राहगीरों और आसपास मौजूद लोगों समेत टोल कर्मियों की हालत खराब होने लगी। सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन होने लगी। सूचना के बाद कंटेनर को काशी टोल प्लाजा पर रुकवाया गया और पीछे आ रहे वाहनों का रूट डायवर्जन कराया गया।
हरिद्वार के बहादराबाद स्थित फोर्स स्पेशलिटी कैम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से 23 केमिकल ड्रम लेकर एक कंटेनर शुक्रवार को दादरी के केमिकल यार्ड जा रहा था। इन ड्रम में करीब 12 हजार लीटर पीएफ-रेजिन एसिड भरा था। मुजफ्फरनगर के बाहर आते ही कंटेनर से केमिकल रिसाव होना शुरू हो गया। इसकी जानकारी पर कंटेनर चालक ने केमिकल कंपनी को सूचना दी और कंटेनर को धीरे-धीरे मेरठ तक ले आया। जैसे ही कंटेनर मेरठ में सिवाया टोल पर पहुंचा और टोल पर रुका तो लोगों को सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन होने लगी। अफरातफरी के बीच कंटेनर को आगे निकाला तो यह परतापुर काशी टोल पर पहुंचा तो यहां भी स्थिति बिगड़ने लगी। काशी टोल पर भी अफरातफरी मच गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड और गेल गैस रेस्क्यू टीम मौके पर दौड़ी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद कंपनी अधिकारियों से संपर्क किया गया।
हरिद्वार से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर आने वाले वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया और इन्हें मोदीनगर की ओर निकाला गया। रूट डायवर्जन के चलते कई वाहन चालकों की एनएचएआई कर्मचारियों से नोकझोंक हो गई। इस दौरान मेरठ एक्सप्रेस वे और दिल्ली रोड पर भीषण जाम लग गया। पुलिस पूछताछ में कंटेनर चालक इकरार ने पुलिस को केमिकल प्लांट अफसरों का नंबर दिया, जिसके बाद फोर्स स्पेशलिटी कैम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारी दिनेश कुमार से संपर्क किया गया। दिनेश कुमार ने कंटेनर को वापस भेजने की बात कही। पुलिस ने सवाल किया रास्ते में हादसा हुआ तो कौन जिम्मेदार होगा।
दमकल की तैनात
एक्सप्रेस वे से कंटेनर को हटाकर भूडबराल महरौली रजवाहे के पास खाली मैदान में खड़ा कराया गया है। गेल गैस रेस्क्यू टीम ने कंटेनर को खोलकर लीक बंद करने का प्रयास किया, लेकिन सील नहीं खुली। एहतियात के तौर पर कंटेनर के पास फायर ब्रिगेड की गाड़ी को तैनात किया गया है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि कंटेनर में रेजिन एसिड भरकर दादरी भेजा जा रहा था। चालक ने केमिकल रिसाव के कारण कंटेनर को सिवाया टोल प्लाजा पर रोक लिया, जिस कारण जहरीली गैस फैल गई। कंटेनर को खाली मैदान में खड़ा कराया है।
सबसे पहले सिवाया टोल पर मची थी अफरातफरी
सिवाया टोल प्लाजा पर सुरक्षा अधिकारी मनिंदर विहान ने मास्क लगाकर और मुंह पर कपड़ा बांधकर इस कंटेनर को टोल से आगे पास कराया। इस दौरान यहां अफरातफरी मची रही।