Wednesday, July 30

आस्था हत्याकांड: आज लिया जाएगा डीएनए को मां का सैंपल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 13 जून (प्र)। मेरठ में आस्था हत्याकांड में मजबूत चार्जशीट दाखिल करने के लिए पुलिस शुक्रवार को मां राकेश देवी का डीएनए टेस्ट कराएगी। परतापुर पुलिस की तरफ से कोर्ट में इसके लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था। कोर्ट ने इस पर आदेश जारी कर दिए हैं।

आज पुलिस जिला कारागार से राकेश देवी काे मेडिकल कॉलेज लेकर जाएगी। वहां पर डॉक्टर राकेश देवी का सैंपल लेंगे। आस्था के शव से पहले ही सैंपल लिया जा चुका है। इसके बाद दोनों सैंपल को डीएनए मिलान के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा।

एएसपी ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि आस्था की हत्या के बाद से आज तक उसका सिर बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने कई दिन सर्च अभियान चलाया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। गंगनहर में पानी की गहराई होने के कारण सिर का मिल पाना अब मुश्किल है। चूंकि आस्था की सिर कटी लाश बरामद हुई थी, ऐसे में कोर्ट में केस बाद में कमजोर हो सकता था।

ऐसे में पोस्टमार्टम के समय आस्था के शव से डीएनए के लिए सैंपल ले लिया गया था। डीएनए टेस्ट की आगे की प्रकिया के लिए परतापुर पुलिस ने कोर्ट में उसकी मां राकेश देवी का डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लेने को अर्जी लगाई थी।

कोर्ट ने उस पर आदेश जारी कर दिए। गुरुवार को पूरी कागजी प्रकिया पूरी हो गई। अब पुलिस शुक्रवार को मां राकेश देवी काे जेल से अस्पताल जाएगी, जहां पर डॉक्टर सैंपल लेंगे।

दरअसल, आस्था और उसके परिवार के बीच दूरी 28 मई को आ गई थी। CRPF में तैनात पिता रमेश छत्तीसगढ़ में रहते हैं। रिश्तेदारी के एक शादी समारोह में मां राकेश देवी गई हुई थी। घर पर आस्था और दोनों बेटे मौजूद थे। जब भी परिवार के लोग बाहर चले जाते, आस्था अपने बॉयफ्रेंड अमन को बुला लेती थी। उस दिन भी आस्था ने फोन करके अमन को बुला लिया।

छोटे भाई ने आस्था को अमन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा। अमन ने भी आस्था के छोटे भाई को डांटा था कि चाहे कुछ भी हो जाए। मां के लौटने पर वह इस बात का जिक्र नहीं करेगा। मगर भाई ने मां के घर वापस आते ही पूरी कहानी सुना दी थी। मां ने आस्था को फटकार लगाई। बात पिता रमेश तक भी पहुंची।

परतापुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर रजवाहे में गत पांच जून को एक युवती का सिर कटा शव मिला था। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को मृतका की सलवार की जेब से एक पर्ची मिली थी। पर्ची पर मृतका के प्रेमी का मोबाइल नंबर लिखा था। प्रेमी के मोबाइल नंबर पर फोन करने पता चला था कि वह दौराला थाना क्षेत्र के गांव नंगली साधारण निवासी अमन है। इसके बाद पुलिस अमन को घटनास्थल पर लेकर पहुंची थी। पुलिस के समक्ष अमन ने शव की आस्था (17) पुत्री रमेश निवासी बीच पटिया मोहल्ला, ग्राम दादरी के रूप में की थी। पिता रमेश सीआरपीएफ में छत्तीसगढ़ में तैनात है।

परतापुर थाने पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस को अमन ने बताया था कि आस्था से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। छात्रा के परिजन प्रेम संबंधों का विरोध कर रहे थे। इसलिए उसकी हत्या की गई। दूसरी ओर, मृतका की मां राकेश देवी तथा अन्य ने शव छात्रा आस्था का होने से इंकार कर दिया था। इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने आस्था की मां राकेश देवी, दो मामा कमल सिंह व समर सिंह पुत्रगण धर्मपाल सिंह निवासी ग्राम महरौली थाना परतापुर तथा ममेरा भाई मोनू पुत्र कमल सिंह के अलावा मृतका के 14 साल के भाई को गिरफ्तार था। साथ ही, पुलिस के समक्ष स्वीकारा था कि उन्होंने आस्था का सिर काटकर भोला झाल पर गंगनहर में फेंक दिया था। इस मामले में एक हत्यारोपी मृतका का मौसेरा भाई गौरव पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम लड़पुरा थाना गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़ अभी तक फरार है। छात्रा आस्था उर्फ तनिष्का की हत्या में गिरफ्तार आरोपी जेल में निरुद्ध हैं।

पुलिस के समक्ष अब भी सिर विहीन शव की शिनाख्त कराए जाने की पुष्टि करना साक्ष्यों के आधार पर कठिन है। इसलिए अदालत में पुष्ट साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए पुलिस ने डीएनए टेस्ट का सहारा लेने का निर्णय लिया। डीएनए टेस्ट के लिए माता-पिता में से किसी एक का ब्लड सैंपल की जरूरत है। ब्लड सैंपल अदालत के आदेश पर ही लिया जा सकता है। ऐसे में परतापुर थाना पुलिस की ओर से आस्था हत्याकांड के विवेचक प्रभारी निरीक्षक दलीप सिंह बिस्ट की ओर से सीजेएम कोर्ट में ब्लड सैंपल लेने की अनुमति प्रदान किए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। जिस पर सुनवाई के लिए गुरुवार का दिन नियत था। प्रभारी निरीक्षक दलीप सिंह बिस्ट ने बताया कि अदालत ने डीएनए टेस्ट के लिए जेल में बंद मां राकेश देवी का ब्लड सैंपल लेने की अनुमति दे दी है। इसलिए शुक्रवार को राकेश देवी का ब्लड सैंपल डीएम डॉ. बीके सिंह के द्वारा गठित डाक्टरों की टीम द्वारा लिया जाएगा।

बता दें, मृतका का पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों ने आस्था के फेंफड़े का सैंपल पहले ही सुरक्षित रख लिया था। इस सैंपल से ब्लड सैंपल का मिलान प्रयोगशाला में किया जाना है। उसके बाद पता चल सकेगा कि बहादुरपुर के रजवाहे में मिला शव आस्था उर्फ तनिष्का का था, किसी अन्य का।

Share.

About Author

Leave A Reply