Monday, August 11

सड़क निर्माण के गलत डिजाइन को लेकर कमिश्नर से मिले व्यापारी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 08 अगस्त (विशेष संवाददाता)।
आज संयुक्त गढ़ रोड व्यापार समिति का प्रतिनिधि मंडल विपुल सिंघल की अध्यक्षता में मंडलायुक्त मेरठ मंडल से गढ़ रोड गांधी आश्रम चौराहे से तेज गढ़ी चौराहे तक सी एम ग्रिड योजना के अंतर्गत हो रहे विकास कार्य में खराब गुणवत्ता एवं गलत डिजाइन के संबंध में उनके कार्यालय पर मिला।
उनके संज्ञान में लाया गया कि इस कार्य की खराब गुणवत्ता और त्रुटिपूर्ण डिजाइन के कारण स्थानीय व्यापारियों एवं जनता को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

इस मार्ग पर मेट्रो का कोई प्रस्ताव प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृति डीपीआर रिपोर्ट नहीं है, फिर भी अनावश्यक रूप से 18 फुट चौड़े डिवाइडर का निर्माण किया जा रहा है। इससे सड़क की चौड़ाई घटकर कम होगी फलस्वरूप भविष्य में जाम की स्थिति उत्पन्न होगी, व्यापारियों के सामने की पार्किंग सुविधा समाप्त हो जाएगी, जिससे उनका व्यवसाय प्रभावित होगा। 18 फुट का डिवाइडर बनने के बाद उसपर सिर्फ और सिर्फ अतिक्रमण और गंदगी होगी।
सड़क के नीचे पानी और गेल गैस की पाइपलाइन हैं। भविष्य में कनेक्शन देने के लिए सड़क को बार-बार खोदना पड़ेगा, जिससे 20 साल की गारंटी वाली सड़क का उद्देश्य ही विफल हो जाएगा।
स्टॉर्म वाटर पाइपलाइन के नीचे पीसीसी (प्लेन सीमेंट कंक्रीट) नहीं डाली गई है, जिससे भविष्य में ये पाइप धंस सकते हैं और जल निकासी बाधित होगी।

अभी तक बिजली के तारों को भूमिगत करने का कार्य शुरू नहीं हुआ है। पहले ही दो बार सड़क खोदी जा चुकी है, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। व्यापारियों ने मांग की कि डिवाइडर की चौड़ाई 2 फुट की जाए अथवा 50-50 मीटर के अंतराल पर वैकल्पिक पार्किंग की व्यवस्था की जाए। सड़क निर्माण से पहले पानी और गेल गैस की पाइपलाइन की शिफ्टिंग और बिजली भूमिगत के कार्य पूर्ण किए जाएं। इस मार्ग पर एक और पुलिया को तोड़कर चौड़ीकरण किया जाना है जिसके लिए निवेदन किया गया कि एक बारी में आधी पुलिया बनाई जाए ताकि रोड पर चलने वाला ट्रैफिक बाधित न हो। डिवाइडर के चौड़ीकरण से पहले सड़क के चौड़ीकरण किया जाए। फुटपाथ का निर्माण सड़क के समतल रखा जाए । प्रत्येक 100 मीटर पर सूचना बोर्ड लगाए जाएं जिसमें परियोजना का डिजाइन, समयसीमा और शिकायत निवारण हेतु अधिकारी का संपर्क विवरण अंकित हो। गुणवत्ता नियंत्रण हेतु तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा निरीक्षण कराये जाने की अपेक्षा। व्यापारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कर समस्या का समाधान किए जाने का निवेदन किया गया । इस अवसर परसंयुक्त गढ़ रोड व्यापार समिति के महामंत्री मदन लाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विकास मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन अरोड़ा, पंकज जोली, राजेंद्र सिंह, विकास मित्तल, नवीन अग्रवाल, धर्मपाल, विजेंद्र गर्ग, शुभम शर्मा, शोभित गोयल, अजय बजाज, अनिल कुमार, राजीव गुप्ता, अशोक कुमार मित्तल, अक्षय मित्तल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply