भगवान शंकर भोलेनाथ को खुश करने के लिए माता पार्वती द्वारा की गई तपस्या के दौरान वहां पहुंचे भगवान विष्णु के आग्रह पर माता पार्वती ने उनकी कलाई पर कलावा बांधकर उन्हें अपना भाई बनाया। बताते हैं तब से बहन भाई के प्यार का यह पवित्र त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाता है। इसके अलावा इसे लेकर कई किवदंती है जिनसे पता चलता है कि इस त्योहार का महत्व कितना है।
यह भी पक्का है कि परिवारों में बेटों के मुकाबले बेटियों के साथ जो भेदभाव कहीं कहीं किया जाता है उसे लेकर कुछ मुददो पर बहन भाई में दूरी भी होती है लेकिन वह विशेष अवसरों को छोड़कर नजर नहीं आती। वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. गगनदीप कौर की इस बात से मैं भी सहमत हूं इस त्योहार से बहन भाई के प्यार में बढ़ोत्तरी होती है। बहनों को भाईयों के साथ खुलकर बात करनी चाहिए। जब से सरकार ने माता पिता की संपत्ति में बेटियों को बराबर का अधिकार देने की घोषणा की और शिक्षा प्राप्त कर बेटियां भी कंधे से कंधा मिलाकर काम करने लगी हैं तब से खुले विचारों वाले परिवारों में इसे लेकर कहीं विवाद नजर नहीं आता। क्योंकि भाई सोचते हैं कि बहन का हक उसे मिल रहा है। लेकिन समाचारों से जो पता चलता है उसे जानकर यह अहसास जरूर होता है कि कहीं ना कहीं परिवारों में अभिभावकों और भाईयों के साथ मनमुटाव होता है जिससे संपत्ति में धोखाधड़ी की बात सामने आती है। कानून अलग चीज है महिलाएं आगे बढ़ रही हैं वो उनकी उपलब्धि है इसलिए मां बाप को बचपन से ही बेटा बेटी को यह समझा देना चाहिए कि यह जो कुछ भी है तुम्हारा है। कई भाई कहते हैं कि बहन की शादी में सबकुछ किया है तो फिर हिस्सा क्यों। मेरा मानना है कि अगर बहन समृद्ध परिवार में शादी कर गई है तो उसे किसी हिस्से को लेने से इनकार कर देना चाहिए क्योंकि मां बाप के बाद भाई सारे त्योहारों शादियों में सहयोग देते रहे हैं। अगर माता पिता भाईयों को यह लगे कि बेटी सुुुुुुुुुुुुखी है लेकिन आर्थिक समस्या है तो उसकी मदद अपने आप करनी चाहिए। इस बारे में बहन भाई को आपस में हर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए क्योंकि बहनों के मुकाबले भाई कमजोर होते है अगर बहन उनकी मदद करे तो कोई बुराई नहीं है। मेरा मानना है कि बहन ही नहीं भाई भाई को भी आपस में मदद करने के अलावा उसके साथ खड़ा होना चाहिए क्योंकि भाईचारे से बड़ा कोई उपहार हमें नहीं दिया गया है। बहन भाई के इस पवित्र प्रेम को और मजबूत बनाने के लिए राखी बंधवाते समय संकल्प लें कि आपस में गलतफहमियां पैदा नहीं होने देंगे और मामले को बातचीत से हल करेंगे।
(प्रस्तुतिः- रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)
बहन भाई के प्यार बना रहे इसके लिए संपत्ति से लेकर हर सहयोग के लिए आपस में करें विचार और लें निर्णय
Share.