Monday, December 23

अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर पिकअप की जोरदार टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

Pinterest LinkedIn Tumblr +

बुलंदशहर 10 अक्टूबर। अलीगढ़ गाजियाबाद हाईवे पर पिकअप वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी मामले में पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।

थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव नगला शेखू निवासी 20 वर्षीय लकी शर्मा पुत्र प्रमोद और अलीगढ़ जनपद के थाना गांधी पार्क क्षेत्र की अली नगर कालोनी निवासी 22 वर्षीय किशन पुत्र उदल मंगलवार सुबह एक बाइक पर सवार होकर खुर्जा की तरफ आ रहे थे। जब वह अलीगढ़ गाजियाबाद हाईवे पर गांव वाजिदपुर के निकट पहुंचे, तो इसी दौरान पिकअप वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में राहगीर एकत्र हो गए। फोन करके उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसआई रितेश कुमार ने बताया कि हादसे के बाद आरोपित चालक पिकअप वाहन छोड़कर फरार हो गया।

Share.

About Author

Leave A Reply