मेरठ 01 अगस्त (प्र)। परतापुर स्थित नगर निगम के कान्हा उपवन गोशाला की व्यवस्था बारिश के कारण बदतर होने लगी है। नगर निगम अधिकारियों के लिए वहां की व्यवस्था संभालना मुश्किल हो रहा है। यहां करीब छह गोवंश अभी भी बीमार हैं। नगर निगम अधिकारी सुबह से रात तक गोशाला की दशा सुधारने में लगे हैं। निराश्रित व बीमार गोवंश की देखभाल के साथ उनका चिकित्सकों से उपचार कराया जा रहा है। बावजूद इसके वहां की स्थिति नियंत्रण में नहीं है।
वहीं कान्हा उपवन गोशाला पहुंचे हिन्दू संगठन के लोगों ने गोवंश की दुर्दशा पर नाराजगी जताते हुए हंगामा कर दिया। चारे की अच्छी व्यवस्था का नहीं होना, बीमार गोवंश के इलाज की उचित व्यवस्था न देखकर भड़क गए और हंगामा कर दिया। अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया तो गोशाला के बाहर मौजूद सहायक नगरायुक्त टीम के साथ बिना किसी से बात किए निकल गए। स्वामी अनुज ऋषि ने कहा गोशाला में रखे गोवंशों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जवाब देने के बजाय सहायक नगरायुक्त मौके से निकल गए। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत किया।
गुरुवार को भी कान्हा उपवन गोशाला में अधिकारियों की आवाजाही लगी रही। पशुओं के लिए पक्के बेड़े तैयार किए जा रहे हैं। इसके बावजूद वहां की व्यवस्था बेहतर नहीं हो पा रही है। गुरुवार को भी छह गोवंशों की हालत पशु चिकित्सकों के अनुसार ठीक नहीं बताई गई। गोशाला में गुरुवार को पहुंचे पशु चिकित्सक डॉ. शैलेंद्र ने बताया कि बीमार गोवंश का इलाज कराया जा रहा है। उनकी टीम गोवंश की देखभाल में लगी है। पूरे दिन में करीब तीन सौ गोवंश का इलाज किया गया। जांच में पाया कि पूर्व में वहां रखे जाने वाले गोवंश को समय से भूसा, हरा चारा और पानी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा था। इस कारण गोवंश की स्थिति बिगड़ गई।
गोशाला के वरिष्ठ प्रभारी बनाए गए अपर नगरायुक्त पंकज कुमार सिंह का कहना है कि गोशाला में अब पहले से बेहतर स्थिति है।
कान्हा उपवन गोशला बाहरी लोगों का प्रवेश न हो इसके लिए गोशाला के बाहर दो होमगार्ड और प्रवर्तन से दो लोगों को तैनात किया गया है। गोशाला में आने जाने वालों का नाम पता अंकित किया जाएगा।