Sunday, September 15

बेगमपुल पर अंडरग्राउंड खुलेंगे मॉल, चमकेगा आबूलेन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 12 अगस्त (प्र)। बेगमपुल पर शहर का सबसे बड़ा अंडरग्राउंड आरआरटीएस स्टेशन बनाया जा रहा है। यह स्टेशन बेहद खास होगा, जिसमें अंडरग्राउंड मॉल खुलेंगे ट्रेन में यात्रा के साथ ही लोग खरीदारी का आनंद ले सकेंगे। स्टेशन से बाहर निकलते हुए चारों दिशाओं में बाजार भी गुलजार होंगे। आबूलेन बाजार रोशन होगा और लालकुर्ती में भी खरीदारों की आमद बढ़ेगी। इसमें 20 एस्क्लेटर व सीढ़ियों के अलावा पांच लिफ्ट भी होंगी।

बेगमपुल में रोजाना बड़ी संख्या में लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए आते हैं। ये स्टेशन बाजार के बीचों-बीच स्थित है। ट्रेन का संचालन शुरू होने से लोगों के लिए काफी सुविधाजनक हो जाएगा। एनसीआरटीसी की ओर से रैपिड कॉरीडोर के अंतर्गत दिल्ली रोड व रूड़की रोड पर ट्रांजिट ओरिएंटेड डवलपमेंट ( टीओडी) नीति के तहत मिश्रित भू उपयोग रखा गया है। इसका डिमांड सर्वे पूरा हो चुका है ऐसे में बेसमेंट में न केवल नामचीन ब्रांड के शोरूम खोले जाएंगे बल्कि शॉपिंग मॉल भी होंगे, जहां लोग अपनी मर्जी से विभिन्न ब्रांड के उत्पाद खरीद सकेंगे।

इसी के साथ स्टेशन से बाहर निकलने पर भी आबूलेन और लालकुर्ती बाजार में खरीदार उमड़ेंगे। बेगमपुल मेरठ में नमो भारत ट्रेन का एकमात्र अंडरग्राउंड स्टेशन होगा, जिसमें चार प्रवेश निकास द्वार हैं। पहले प्रवेश व निकास द्वार का निर्माण आबूलेन की तरफ से आने-जाने वालों को ध्यान में रखकर किया गया है। दूसरा प्रवेश व निकास द्वार सोतीगंज की तरफ से पहुंचने वाले लोगों के लिए बनाया जाएगा। तीसरा गेट नेशनल इंटर कॉलेज की ओर बन रहा है जबकि आखिरी व चौथा प्रवेश व निकास द्वार मेरठ कैंट के क्षेत्र की ओर बनाया जा रहा है।

यात्री स्टेशन के चारों ओर बनाए जा रहे चार प्रवेश व निकास द्वारों से स्टेशन आ जा सकेंगे वे न सिर्फ मेट्रो से मेरठ शहर के अंदर बल्कि आगे नमो भारत ट्रेन से गाजियाबाद या दिल्ली तक की यात्रा भी इस स्टेशन से कर सकेंगे। बेगमपुल स्टेशन की लंबाई लगभग 246 मीटर और चौड़ाई करीब 24.5 मीटर है। स्टेशन की गहराई करीब 22 मीटर है। एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि बेगमपुल स्टेशन में चार लेवल हैं। ग्राउंड के अलावा, मेजनाइन, कॉनकोर्स और प्लेटफार्म लेवल । कॉनकोर्स लेवेल पर यात्री संबंधी सुविधाएं होंगी जहां यात्री सुरक्षा जांच के बाद एएफसी गेट से अंदर जा सकेंगे।

23 किमी. में 13 स्टेशन
नमो भारत और मेरठ मेट्रो की सुविधा शहर में मेरठ साउथ, शताब्दी नगर (संजय वन), बेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशन पर ही मिलेगी मेरठ मेट्रो के लिए 23 किलोमीटर के सेक्शन में शहर में कुल 13 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इनमें से मेरठ सेंट्रल, भैसाली और बेगमपुल अंडरग्राउंड हैं, बाकी एलिवेटेड है।

नमो भारत और मेट्रो की मिलेगी सुविधा
बेगमपुल स्टेशन पर दो ट्रैक बनाए जा रहे हैं। अप लाइन पर ट्रैक डाला जा चुका है, जिसका इंस्टॉलेशन चल रहा है। इसे इस तरह बनाया जा रहा है कि इस स्टेशन पर एक साथ नमो भारत ट्रेन और मेरठ मेट्रो को संचालित किया जा सके। ऐसा देश में पहली बार होगा कि नमो भारत और मेरठ मेट्रो, दोनों एक ही ट्रैक पर दौड़ती नजर आएंगी बेगमपुल के अलावा मेरठ सेंट्रल और भैसाली भी अंडरग्राउंड स्टेशन हैं। लेकिन उन पर केवल मेरठ मेट्रो की सुविधा मिलेगी।

Share.

About Author

Leave A Reply