Sunday, December 22

स्पा सेंटर में चलाया जा रहा था अनैतिक धंधा, दो युवकों समेत सात गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामान बरामद

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मुजफ्फरनगर, 22 नवंबर। शहर के भोपा रोड पर नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में ग्रांड प्लाजा मॉल में स्पा सेंटर की आढ़ में चलाए जा रहे देह व्यापार का अवैध धंधा पुलिस व प्रशासनिक टीम ने पकड़ा है। इस दौरान स्पा सेंटर चलाने वाला दंपती टीम को देखकर फरार हो गया। मौके से पांच महिलाओं व दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। वहां से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस ने फरार दंपती व गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

स्पा सेंटर चलाने वाला फरार दंपती हरियाणा के पानीपत निवासी है। सीओ नई मंडी हेमंत कुमार ने बताया कि कई दिनों से भोपा रोड पर स्थित ग्रांड प्लाजा मॉल में स्थित द रायल सेलून एवं स्पा एक्युप्रेशर सेंटर में देह व्यापार का अवैध धंधा चलने की सूचना मिल रही थी। मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप व उन्होंने नई मंडी कोतवाली व एएचटीयू टीम को साथ लेकर स्पा सेंटर पर छापेमारी की। इस दौरान एक दंपती सेंटर के बाहर खड़ा था जो टीम व अधिकारियों को देखकर फरार हो गया। टीम सेंटर के अंदर पहुंची तो वहां दो युवक व पांच महिलाएं मौजूद मिलीं। वहां अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाया जाता था। महिलाओं व युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहां से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। काफी समय से यह स्पा सेंटर सोनिया पत्नी सुखवंत सिंह उर्फ विक्की गिल निवासी वाधवाराम कॉलोनी नूरवाल पानीपत, हरियाणा ( हाल निवासी शांतिनगर) चला रहे थे। जो मौके से फरार हो गए। सीओ मंडी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ नई मंडी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार दंपती की तलाश कराई जा रही है।

Share.

About Author

Leave A Reply