Tuesday, July 1

गढ़ रोड पर वाहनों का आवागमन एक माह और रहेगा बंद

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 12 जून (प्र)। सीएम ग्रिड योजना के तहत तेजगढ़ी से गांधी आश्रम चौराहे तक तैयार हो रही सड़क का काम चल रहा है। सड़क को दोनों तरफ सात- सात मीटर चौड़ा किया गया है। बीच में ऊंचा डिवाइडर बनाना शुरू कर दिया गया है। इसमें पीपल समेत कई किस्म के पेड़ पौधे लगाये जाएंगे। नालों के पानी के लिए पाइप डालने का काम पूरा हो गया है। पिछले करीब एक माह से मंगलपांडे नगर के सामने जिस पुलिस को तोड़कर नये सिरे से बनाया जा रहा है, उसे पूरा होने में अभी करीब एक माह का वक्त और लगेगा। तब तक यातायात की स्थिति परेशानी वाली बनी रहेगी।
सड़क को तैयार करा रहे अधिकारियों ने बताया कि एक माह बाद यानी दस जुलाई को यातायात शुरू कराया जाएगा, लेकिन पहले छोटे वाहनों के लिए मार्ग खुलेगा। बाद में भारी वाहन चले सकेंगे।

गढ़ रोड तेजगढ़ी चौराहे से गांधी आश्रम तक सीएम ग्रिड योजना में मंजूर की गयी। और इसे तैयार करने के लिए 40 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। सड़क को बनाने के लिए करीब दो माह से काम चल रहा है। दोनों साइड में सड़क को सात-सात मीटर बढ़ाया गया है। यहां खुदाई करने के बाद नालों के पाइप डाले गए हैं। सड़क को चौड़ी करने का काम तो चल ही रहा है, मंगलपांडे नगर के समीप पुलिस को तोड़कर चौड़ा करके बनाने का काम भी चल रहा है। ठेकेदार ने पुलिया को तैयार करने के लिए 50 दिन का समय मांगा था और इसके चलते रास्ता बंद कर दिया गया। भारी वाहन जेल चुंगी से विश्वविद्यालय मार्ग होते हुए निकाले जा रहे हैं। जबकि छोटे वाहन सेंट्रल मार्केट से निकल रहे हैं। ऐसे में रोजाना जाम लग रहा है। पुलिया निर्माण को पचास दिन से ज्यादा हो गये लेकिन काम पूरा नहीं हो पाया है।

योजना के प्रोजेक्ट मैनेजर नागेंद्र यादव का कहना है कि सड़क दोनों साइड से सात सात मीटर चौड़ी की गयी हैं। डिवाइडर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। डिवाइडर की चौड़ाई कम रहेगी। इसमें पेड़ पौधे लगाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि पुलिया तैयार करने में अभी थोड़ा वक्त और लगेगा। अगर बरसात नहीं हुईतो पुलिस का काम 30 जून तक पूरा हो जाएगा और सड़क की लेयर डालकर 10 जुलाई तक छोटे वाहनों के लिए मार्ग को खोल दिया जाएगा। मार्ग को बाद में भारी वाहनों के लिए खोला जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि 30 जुलाई तक सड़क बनाने का काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि बरसात बाधा बनी तो काम में विलंब हो सकता है। बता दें कि गढ़ रोड पुलिया के काम के चलते बंद होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गन्तव्य तक पहुंचने के लिए उन्हें गलियों से होकर गुजरना पड़ रहा है।

Share.

About Author

Leave A Reply