Wednesday, October 16

विद्या यूनिवर्सिटी को मिली मान्यता

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 02 अक्टूबर (विशेष संवाददाता) धार्मिक सामाजिक शैक्षिक क्षेत्रों में निस्वार्थ भाव से पिछले कई दशक से सक्रिय माता विद्यावती की प्रेरणा से काम कर रहे प्रदीप जैन एवं विशाल जैन द्वारा बागपत रोड पर संचालित विद्या नॉलेज पार्क को बीते दिवस यूपी कैबिनेट की बैठक में यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया। अब विद्या नॉलेज पार्क विद्या यूनिवर्सिटी कहलाएगी। प्रदीप जैन और विशाल जैन परिवार की साक्षरता को बढ़ावा देने और पीएम मोदी व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की हर व्यक्ति की साक्षर बनाने की योजना को आगे बढ़ाने का कार्य विद्या यूनिवर्सिटी के माध्यम से उक्त परिवार द्वारा काफी प्रभावी रूप से किया जा सकता है। ऐसी चर्चा आज सुनने को मिली।

स्मरण रहे कि पूर्व में विद्या नॉलेज पार्क में सीबीएसई के माध्यम से बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा दी जा रही है और विद्या नॉलेज पार्क में उच्च शिक्षा के पाठयक्रमों में काबिल शिक्षकों द्वारा शिक्षा दी जा रही है जिससे देखकर यह कहा जा सकता है कि विद्या यूनिवर्सिटी को दर्जा मिलने के उपरांत यहां समाज के हर बच्चे को पढ़ने और आगे बढ़ने का मौका प्रदीप जैन और विशाल जैन द्वारा उपलब्ध कराने के प्रयास कर सरकार की शिक्षा नीति को आगे बढ़ाने में सहयोग दिया जाएगा। पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल जाने माने बिल्डर एपेक्स ग्रुप के चेयरमैन अतुल गुप्ता इंड्स वैली ग्रुप के चेयरमैन अजय गुप्ता सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता डा. संजय गुप्ता सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय महासचिव अंकित बिश्नोई आदि ने इस उपलब्धि के लिए श्री प्रदीप जैन व विशाल जैन को अपनी बधाई व शुभकामना दी है।

Share.

About Author

Leave A Reply