Tuesday, October 22

विमल उर्फ शैंकी हत्याकांड: संजय मानपुर उसके साथियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 19 अक्टूबर (प्र)। विमल उर्फ शैंकी हत्याकांड के आरोपी संजय मानपुर और उसके साथियों को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। आरोपियों पर 25-25 हजार के इनाम की संस्तुति मेडिकल थाना पुलिस ने कर दी है। पुलिस आरोपियों के घरों की कुर्की की तैयारी कर रही है। आरोपियों के परिजन और करीबी रिश्तेदार भी घर छोड़कर फरार हो गए हैं। आरोपी दो बार कोर्ट में आत्मसमर्पण की कोशिश कर चुके हैं।

न्यूटिमा अस्पताल के सामने रविवार रात चाय की दुकान पर जागृति विहार सेक्टर-2 निवासी रिटायर्ड पुलिस दरोगा प्रमोद त्यागी के इंजीनियर बेटे विमल उर्फ शैंकी की लाठी- डंडों और चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। थी। पिता ने भावनपुर क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी संजय और उसके भाई मोनू भांजे कंकरखेड़ा निवासी विशाल और सागर व मेडिकल क्षेत्र निवासी दोस्त सुनील फौजी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

विमल का संजय मानपुर से 80 हजार रुपये को लेकर विवाद था। कई बार वापस मांगने पर भी वह रुपये वापस नहीं कर रहा था। दो सितंबर को संजय मानपुर ने विमल और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मेडिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मुकदमे में कोई कार्रवाई नहीं की। तभी से संजय मानपुर अपने साथियों सँग विमल से बदला लेने की फिराक में था। इसकी भनक लगने पर विमल ने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर संजय व उसके भाई मोनू और भांजे विशाल से जान का खतरा जताया था।

विमल की हत्या के चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ कोई आरोपी नहीं आया है। पुलिस की तफ्तीश में सामने आया है कि हत्यारोपियों का गिरोह मेडिकल कॉलेज के गेट के आसपास ही मौजूद रहता था संजय मानपुर और अन्य इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को वह निजी अस्पतालों में भिजवाते थे। इसके बदले इन अस्पतालों से मोटा कमीशन वसूला जाता था। पुलिस ने कुछ एंबुलेंस चालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। इसके बाद संजय मानपुर के एक ठिकाने पर बुधवार रात मेडिकल पुलिस ने दबिश दी थी लेकिन उसे इसकी भनक आरोपियों को लग गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि आरोपियों पर इनाम घोषित कर दिया गया है। कोर्ट से अनुमति लेकर इनके घरों की कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी। आरोपियों की तलाश में कई टीमें लगी हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply