Tuesday, October 14

चौ. चरण सिंह विवि कैंपस और कॉलेजों में पंजीकरण के लिए नए नियम लागू, एक ईमेल पर सिर्फ एक छात्र का रजिस्ट्रेशन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 07 मई (प्र)। चौ. चरण सिंह विवि कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में सत्र 2025-26 में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए प्रस्तावित पंजीकरण में प्रत्येक छात्र के लिए अलग ईमेल जरूरी होगी। छात्र केवल एक ईमेल से एक बार ही पंजीकरण करा सकेंगे। हालांकि एक मोबाइल नंबर तीन पंजीकरण में प्रयुक्त हो सकेगा।

छात्रों को तीन कोर्स या कॉलेज चुनने के लिए पहले की तरह 115 रुपये ही फीस देनी होगी, लेकिन तीनों विकल्पों के लिए छात्रों को अलग-अलग प्रिंट लेने होंगे। मेरिट में चयन पर छात्रों के ईमेल पर ओटीपी आएगा। हर कॉलेज विकल्प के लिए यह ओटीपी अलग होंगे। छात्र जिस कॉलेज में प्रवेश लेते वक्त ओटीपी शेयर करेगा, वहीं प्रवेश कंफर्म हो सकेगा। बिना सहमति कॉलेज के अपने स्तर से प्रवेश कंफर्म करने की शिकायत रोकने के लिए यह व्यवस्था रहेगी।

विवि में इस हफ्ते संभावित ऑनलाइन पंजीकरण में उक्त महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं। इस बार पंजीकरण समर्थ पोर्टल से होंगे। विवि प्रशासन और समर्थ पोर्टल अधिकारियों के साथ दो दिन से लगातार बैठक हो रही है। कुछ कमियों पर मंगलवार को भी मंथन हुआ। बावजूद इसके कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका। कैंपस में आज फिर बैठक होगी।

छात्र तैयार करे लें अपनी ईमेल आईडी
विवि के अनुसार, जिन छात्रों को स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेना है और उनके पास ईमेल आईडी नहीं है तो वे समय रहते तैयार कर लें। इसी ईमेल का प्रयोग भविष्य में विवि के सभी कार्यों के लिए होगा। ओटीपी से लेकर सभी जरुरी सूचनाएं ईमेल पर आएंगी। विवि के अनुसार केवल एक ईमेल की बाध्यता से साइबर कैफे द्वारा भरी जाने वाली ईमेल से मुक्ति मिल जाएगी। पिछले सत्रों में छात्रों ने बड़ी संख्या में साइबर कैफे की ईमेल आईडी अपने पंजीकरण से परीक्षा फॉर्म में दर्ज की थी।

कॉलेज मेरिट बनाएंगे, लॉगइन में मिलेगा डाटा
विवि के अनुसार, छात्र जिन कॉलेजेां को चयनित करेंगे, उनका डाटा संबंधित सभी चयनित कॉलेज में पहुंचेगा। कॉलेज इसी डाटा से कटऑफ तैयार करते हुए पोर्टल पर अपलोड करेंगे। छात्रों के मेरिट में चयनित होने पर उनकी ईमेल एवं मोबाइल पर मैसेज जाएगा। छात्र संबंधित कॉलेज के प्रिंट के साथ सभी जरुरी प्रमाण पत्र लेकर चयनित कॉलेज में जाकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करेंगे।

प्री-व्यू दिखेगा, संशोधन का विकल्प सीमित
पंजीकरण में जरूरी सूचनाओं के बाद छात्रों को फीस जमा करनी होगी। इसके बाद शैक्षिक ब्योरा दर्ज करना होगा। 10-12वीं की मार्कशीट अपलोड करनी होगी। किसी भी चरण में सब्मिशन से पहले छात्रों को दर्ज सूचनाओं का प्री-व्यू दिखेगा। हर सूचना पर उसे टिक करते हुए आगे बढ़ना होगा। एक बार अंतिम रूप से सब्मिशन होने पर छात्रों को संशोधन का अधिकार नहीं मिलेगा। ऐसे में छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से सोच-समझकर करें।

Share.

About Author

Leave A Reply