मेरठ 24 सितंबर (प्र)। आई लव मोहम्मद नाम से कैंपेन चलाकर माहौल बिगाड़ने की साजिश की आशंका पर वेस्ट यूपी में हाईअलर्ट घोषित किया गया है। मेरठ एडीजी जोन भानु भास्कर ने जोन के सभी आईजी-डीआईजी और एसएसपी-एसपी को निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी गई है। सभी जिलों में फोर्स को अर्द्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकालने और जिलों के बार्डर को सील कर चेकिंग अभियान चलाने को कहा है। संवेदनशील जगहों पर एलआईयू और इंटेलिजेंस टीम को एक्टिव कर दिया है।
यूपी समेत देश में कुछ जगहों पर आई लव मोहम्मद नाम से कैंपेन चलाया गया। वेस्ट यूपी सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील है, इसलिए यहां पुलिस अधिकारियों ने पहले से सतर्कता बढ़ा दी है। एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर ने जोन के सभी आईजी-डीआईजी और एसएसपी से ऑनलाइन मीटिंग की है। हाई अलर्ट घोषित किया है और पुलिस को पूरी तरह चौकस रहने को कहा है। एडीजी भानु भास्कर ने बताया पुलिस सोशल मीडिया और पब्लिक के बीच सक्रिय रहे, ताकि इस तरह के कैंपेन को लेकर पहले से जानकारी मिल सके। मंगलवार को वेस्ट यूपी के सभी जिलों में फोर्स के साथ अफसर सड़कों पर रहे और फ्लैग मार्च निकाला। उधर, तमाम प्लेटफार्म पर निगरानी को जोन और रेंज स्तर पर टीम बनाई गई है।
एडीजी भानु भास्कर का कहना है कि माहौल भड़काने और धार्मिक उन्माद फैलाने के इनपुट पर हाईअलर्ट किया है। विद्वेष फैलाने या हिंसा भड़काने, लोगों को गलत तथ्य बताकर गुमराह करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर निगरानी की जा रही है। अपील है भ्रामक पोस्ट और सूचनाओं पर विश्वास न करें। अधिकारिक सूचनाओं पर विश्वास रखें। कोई जानकारी हो तो पुलिस से साझा करें।