अहमदाबाद, 30 जुलाई। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। देश की अलग-अलग जगहों पर ऑपरेट कर रहे आतंकी संगठनों से जुड़े एजेंट्स पर तेजी से शिकंजा कसा जा रहा है। तीन आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। गुजरात एटीएस ने बेंगलुरु से एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसका संबंध खूंखार आतंकी संगठन अल कायदा से बताया जा रहा है। महिला का नाम शमा परवीन है, जिसकी उम्र 30 साल है। गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के अनुसार पकड़ी गई महिला पूरी से रेडिकलाइज है। वह पाकिस्तान के सीधे संपर्क में थीं। गृह मंत्री के अनुसार महिला काफी ट्रेंड है।
गुजरात एटीएस द्वारा अल-कायदा के भारतीय मॉड्यूल को पकड़ने जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां चिंतित हैं क्यों कि मॉड्यूल में महिला आतंकी गिफ्तारी हुई है। 30 साल की महिला के अल-कायदा से जुड़े और पाकिस्तान से संपर्क होने को बेहद गंभीर विषय माना जा रहा है। अल-कायदा के इंडियन मॉड्यूल की पहली भनक एटीएस के अधिकारी हर्ष उपाध्याय को लगी थी। इसके बाद एसपी के सिद्धार्थ की अगुवाई में टीम गनाई गई थी। एटीएस की चार टीमों को दिल्ली, नोएडा, मोडासा और अहमदाबाद भेजा गया। वहां से चारों आरोपियों को 21 और 22 जुलाई को पकड़ा गया था। जब एटीएस ने चार आतंकियों को पकड़ा था तब यह कहा गय था कि गुजरात एटीएस ने समय रहते बड़ी आतंकी साजिश का भंडाफोड़ किया।
पकड़े गए आतंकी
फार्दीन शेख अहमदाबाद गुजरात
सैफुल्ला कुरैशी मोडासा गुजरात
जाशीन अली नोएडा उत्तर प्रदेश
मोहम्मद फाईक चांदनी चौक दिल्ली
चारों आतंकियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पकड़े। चारों आतंकी सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण, जिहादी कंटेंट और काफिरों के खिलाफ हिंसा जैसे कंटेंट शेयर करते थे। यह सारा कंटेंट ज्यादातर 5 इंस्टाग्राम अकाउंट्स से शेयर किए जाते थे। इन अकाउंट्स के जरिए यह आतंकी पाकिस्तान के भी संपर्क में थे।
शमा ने कबूला गुनाह
गुजरात ATS की पूछताछ में शमा परवीन ने देश के खिलाफ साजिश रचने की बात कबूल की है। शमा ने माना है कि वो सोशल मीडिया पर जिहादी कंटेंट फैलाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही थी। पुलिस को शमा के पास डिजिटल डेटा के रूप में बड़े सबूत भी हाथ लगे हैं।