मेरठ 17 अक्टूबर (प्र)। उत्तर प्रदेश के रेशम, हथकरघा और वस्त्रोद्योग विभाग के मंत्री राकेश सचान ने बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में मेरठ और सहारनपुर मंडल के पावरलूम बुनकर प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें अटल बिहारी वाजपेयी पावरलूम बुनकर विद्युत फ्लैट रेट योजना से जुड़ी वित्तीय सुविधा और इसे लेकर आ रही परेशानियों को लेकर संवाद किया। राकेश सचान ने कहा कि पावरलूम बुनकरों की समस्याएं प्राथमिकता से दूर कराई जाएंगी।
इस दौरान विशेष सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग शेषमणि पांडे, शहर विधायक रफीक अंसारी, सदस्य माटीकला बोर्ड संजय प्रजापति, संयुक्त आयुक्त हथकरघा प्रमोद चंद्र ठाकुर, सीडीओ नूपुर गोयल, सहायक आयुक्त मनोजकांत गर्ग, सुपरीटेंडेंट टेक्सटाइल नीरज कुमार सिंधू सहित अनेक बुनकर प्रतिनिधि मौजूद रहे। बुनकर प्रतिनिधियों ने मंत्री के समक्ष योजना के संचालन में आ रही विभिन्न बाधाओं और समस्याओं को विस्तार से रखा। मंत्री ने आश्वासन दिया कि बुनकरों के हितों की रक्षा होगी।
■ सोलर पावर संयंत्र की स्थापना के लिए प्रस्ताव भेजा
मंत्री ने बताया कि दो से 25 किलोवॉट तक की क्षमता वाले पावरलूम बुनकरों के लिए सोलर पावर संयंत्र लगाने का विस्तृत प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसके तहत ऑफग्रिड व ऑनग्रिड दोनों तरह के सोलर सिस्टम की स्थापना की जाएगी।
■ सरकारी अनुदान और वित्तीय सहायता का प्रावधान
सोलर पावर संयंत्र योजना के तहत सामान्य पावरलूम बुनकरों को संयंत्र की कुल लागत का 50 प्रतिशत शासकीय अनुदान के रूप में प्रदान किया जाएगा। इस अनुदान में यूपीनेडा की सेवा शुल्क और जीएसटी भी शामिल है। शेष 50 प्रतिशत राशि का वहन लाभार्थी स्वयं करेगा या फिर बैंक ऋण के माध्यम से इसे प्राप्त किया जा सकेगा।
■ विद्युत बिल कम करने की मांग उठाई
विधायक रफीक अंसारी ने कहा कि 2006 से 2019 तक शहरी क्षेत्र में 200 केवी के लिए छोटी मशीनों के लिए 400 रुपये और बड़ी मशीनों के लिए 800 रुपये रेट रखा गया था। इसमें संशोधन करके 5 केवी से 13 केवी तक बुनकरों को 700 रुपये किलोवाट कर दिया। इससे बुनकर परेशान हैं। ये बिजली के बिल कम किए जाएं।
