Monday, August 11

महिला ने बनाई फर्जी फर्म, स्टेट बैंक से 55 लाख रुपये का लोन लेकर फरार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 05 अगस्त (प्र)। एक महिला ने फर्जी फर्म के नाम पर स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा भूड़बराल से 55 लाख रुपये का लोन लेकर गायब हो गई। साढ़े चार साल से महिला का पता नहीं चलने पर बैंक शाखा प्रबंधक ने कोर्ट के आदेश से आरोपित महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपित महिला की तलाश शुरू कर दी है।

परतापुर थाना क्षेत्र के गांव भूड़बराल स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा प्रबंधक कविता गर्ग ने थाना में दी तहरीर में बताया कि दिल्ली रोड सूर्या पैलेस निवासी पूनम गर्ग पत्नी कमल गर्ग की मेजर ध्यानचंद नगर में मैसर्स सिमरन इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म थी।
पूनम गर्ग ने उक्त फर्म के नाम पर उनके बैंक से 23 फरवरी 2022 को 50 लाख रुपये की सीसी लिमिट और 5.40 लाख रुपये का टर्म लोन लिया था। आरोपित पूनम गर्ग ने जरुरी दस्तावेज बैंक में जमा किए थे।

कुछ वर्षों बाद खाता अनियमित हो जाने पर बैंक अधिकारी फर्म के पते पर पहुंचे तो वहां ताला लटका मिला और फर्म के बोर्ड भी गायब मिलें। इसके बाद अधिकारी पूनम गर्ग के घर के पते पर पहुंचे तो वहां भी ताला लगा मिला। आसपास में पूछताछ की तो पता चला कि वह मकान बेचकर यहां से जा चुकी है। इसके बाद अधिकारियों ने परतापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसएसपी को भी डाक द्वारा शिकायत भेजी गई, उस पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके उपरांत बैंक अधिकारियों ने न्यायालय में वाद दायर किया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी सतवीर सिंह अत्री का कहना है कि बैंक प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Share.

About Author

Leave A Reply