मेरठ 07 अगस्त (प्र)। जिले में चोर-चोर के शोर से लोग खौफ में है। किसी रात इस मोहल्ले तो किसी रात उस कालोनी में चोर का शोर मच ही रहा है। लोगों में दहशत है कि कहीं उनकी कालोनी में कोई वारदात न हो जाए। तमाम सूचनाओं के बाद भी पुलिस इसे गंभीरता से नहीं ले रही है। शहर की बाहरी कालोनियां इस शोर से सबसे ज्यादा सहमी हुई हैं। हालात यह हैं कि रात में लोग पहरा देकर अपनी घर कालोनी की सुरक्षा कर रहे हैं। यह अलग बात है कि पुलिस की गश्त नहीं दिखती। शहर की बाहरी कालोनी भोला रोड पर बुधवार रात पुरुषों के साथ महिलाएं भी लट्ठ लेकर पहरा देने सड़क पर आ गई।
महिलाओं का कहना था कि जब घर के पुरुष हमारी सुरक्षा को पहरा दे सकते हैं तो हम क्यों नहीं?
भोला रोड कालोनी में पिछले एक सप्ताह से रात में चोर आने का शोर मचता है। लोग चोर की तलाश करते हैं लेकिन सफलता नहीं मिलती। चोर आने की बात सही है, या अफवाह को लेकर ऊहापोह की स्थिति है। ऐसे शोर से लोगों में डर जरूर बैठ रहा है। रात में जरा सी आवाज से लोग घबरा जाते हैं और उनकी नींद उड़ जाती है।
लोगों का कहना है कि पुलिस से शिकायत की जाती है तो इसे गंभीरता से नहीं लिया जाता। ज्यादा कहने पर रिपोर्ट लिखकर उन्हें ही जेल भेजने की धमकी दी जाती है। ऐसे में कालोनी के पुरुषों ने रात में पहरा देना शुरू कर दिया। पहरे की घर के हिसाब से ड्यूटी लगाई जा रही है। बुधवार को भोला रोड पर पूजा, शांति, मंजू, कोमल, रेखा, सीमा व परी लट्ठ लेकर पहरा देने निकलीं। पुरुषों ने उन्हें घर जाने का कहा, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि वह भी उनके साथ पहरा देंगी। देर रात तक महिलाएं पहरे पर डटी रहीं।