Monday, August 11

सपा ने ग से गधा पढ़ाया और गधे जैसी उनकी बुद्धि हो गईः योगी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मुरादाबाद 07 अगस्त। सीएम योगी ने मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोला और कहा कि देखो आज ये पीडीए के नाम पर क्या पढ़ा रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी ने बच्चों को संस्कारों से जोड़कर ग से गणेश पढ़ाया तो सपा ने कहा कि ग से गधा होता है।

सीएम योगी ने कहा, जब पहले की बीजेपी और कल्याण सिंह की सरकार ने ग से गणेश पढ़ाया था तो सपा सरकार में कहा गया था कि ग से गणेश नहीं, ग से गधा होता है। आज भी अ का मतलब अनार और अमरूद नहीं है, अ से क्या पढ़ाया जा रहा है? ये तो समाजवादी पार्टी का पुराना संस्कार है। जहां बीजेपी बच्चों को संस्कारों से जोड़कर श्गश् से श्गणेशश् पढ़ाती थी, वहीं सपा ने गणपति की भी अवमानना करके ग से गधा पढ़ाने का काम किया था।

सीएम योगी ने कहा, यही कारण है स्वाभाविक रूप से उनकी (सपा) बुद्धि भी गधे जैसी हो गई है। इसीलिए आज बच्चों की शिक्षा के लिए उन्नयन के लिए प्रदेश की डबल इंजर की सरकार प्रयास कर रही है, तो इस समय इनके लोग जाकर विद्यालयों को राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र बनाना चाहते हैं।

सीएम योगी ने कहा, कौन नहीं जानता है कि समाजवादी पार्टी ने देश की शिक्षा व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया था। इन्होंने शिक्षा के स्तर को गिरा दिया था। शिक्षकों की भर्ती नहीं की थी। लगातार भाई-भतीजेवाद के नाम पर प्रदेश के अंदर पूरी व्यवस्था को छिन्न-भिन्न करने का काम किया था। हर जिले में इनके माफिया थे। वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया के नाम पर उन्होंने इसको दंगों की आग में झोंका था। अराजकता का तांडव हुआ था। यूपी के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा था। आज यूपी के नौजवानों के सामने पहचान का संकट नहीं है। पहले यूपी का नागरिक जब यूपी के बाहर जाता था तो पहचान का संकट खड़ा होता था। लोग यूपी के नाम से चिढ़ते थे।

वहीं अब मुख्यमंत्री योगी के बयान पर अखिलेश यादव ने करारा पलटवार कर दिया है। इसके साथ ही एक्स पर सपा मुखिया ने तंज कसते हुए लिखा कि यूपी में नवयोगी काल- शिक्षा के मंदिर बंद, शराब के ठेके चालू।
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट किया है जिसमें सपा मुखिया ने लिखा कि इसकी गहरी जांच-पड़ताल हो कि नशा उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार की मुख्य प्राथमिकता क्यों है? शराब हो या नशे का कोई और रूप, इस भाजपा सरकार में आखिरकार वो तीव्र गति से क्यों फलफूल रहा है? नशा परिवार तोड़ता है, लेकिन ये बात परिवारवाले ही समझ सकते हैं।
इस पोस्ट के साथ अखिलेश यादव ने एक चार्ट शेयर किया है, जिसमें दावा किया गया कि अनुपयोगी सरकार ने शराब (हार्ड लिकर) के ठेकों में यूपी को कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क से आगे किया है। न्यूयार्क में 3800, कैलिफोर्निया में 14227 और उत्तर प्रदेश में 27308 दर्शाया गया है। साथ ही तंज कसते हुए लिखा कि यूपी में नवयोगी काल शिक्षा के मंदिर बंद, शराब के ठेके चालू।

Share.

About Author

Leave A Reply