Wednesday, October 30

लेखक सलमान रूश्दी को मिला जर्मन पुरस्कार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

बर्लिन 23 अक्टूबर। लेखक सलमान रुश्दी ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बिना शर्त रक्षा करने का रविवार को आह्वान किया। रुश्दी को उनकी साहित्यिक रचनाओं और उनके संकल्प के लिए एक प्रतिष्ठित जर्मन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जर्मन समाचार एजेंसी ‘डीपीए के अनुसार ब्रिटिश-अमेरिकी लेखक ने कहा कि यह ऐसा समय है जब अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हर तरफ से हमला हो रहा है। रुश्दी को फ्रैंकफर्ट के सेंट पॉल चर्च में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘जर्मन बुक ट्रेड के शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान दशकों की धमकियों और हिंसा के बावजूद अपना लेखन जारी रखने के लिए दिया गया।

अमेरिका के न्यूयार्क शहर में अगस्त, 2022 को एक कार्यक्रम के दौरान अंग्रेजी भाषा के प्रख्यात लेखक रुश्दी पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया था। भारत के मुंबई में पैदा हुए और बुकर पुरस्कार से सम्मानित रुश्दी पश्चिमी न्यूयॉर्क के शुटाउक्वा संस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान अपना व्याख्यान शुरू करने वाले ही थे कि तभी एक व्यक्ति मंच पर चढ़ा था और रुश्दी पर चाकू से हमला कर दिया।

बताते चले कि यह जर्मन पुरस्कार 1950 से दिया जा रहा है और इसके तहत 25 हजार यूरो (26,500 अमेरिकी डॉलर) दिए जाते हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply