Monday, December 23

राकेश जैन मुकुल मनचंदा व अमित संगल ने किया डाउन टाउन में खुले मिंट सुपरफ्रेश का शानदार शुभारंभ

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 23 अक्टूबर (प्र)। शहर के नागरिकों को एक ही छत के नीचे तमाम सुविधाऐं व खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत अमित संगल तथा राकेश जैन के प्रयासों से बने और अब नागरिकों के प्रमुख आर्कषण का केन्द्र डाउन टाउन में नित नये खुल रहे शोरूम हर प्रकार के उपयोग की वस्तुऐं उपलब्ध करा रहे है।

उक्त जानकारी देते हुए उत्कर्ष जैन व चिन्मय जैन ने बताया कि मवाना रोड स्थित डाउनटाउन में गत दिवस सुपरमार्केट एवं गोरमेंट स्टोर मिंट सुपरफ्रेश का शुभारंभ राकेश जैन, मुकुल मनचंदा अमित संगल व अशोक वासु द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । श्री उत्कर्ष जेन व चिन्मय जैन द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार मुरादाबाद के बाद मिंट सुपरफ्रेश का ये दूसरा आउटलेट है तथा मेरठ में अपने प्रकार का ये पहला सुपरमार्केट एक्सपीरिएंस होगा जहाँ भारतीय और विदेशी सभी प्रकार का सामान उपलब्ध रहेगा है और रोज़मर्रा के सामान के लिए नागरिकों को अब दिल्ली जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
कार्यक्रम में राकेश जैन, उत्कर्ष जैन, चिन्मय जैन, हिमांशु संगल, अमित संगल, करण मनचंदा, मुकुल मनचंदा व अशोक वासु आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply