Thursday, November 13

सेवानिवृत्त अग्निवीरों को यूपी में 20% आरक्षण देगी योगी सरकार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

लखनऊ 26 जुलाई। कारगिल विजय दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेवानिवृत्त अग्निवीरों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अब यूपी पुलिस बल में 20 प्रतिशत आरक्षण पूर्व अग्निवीरों को मिलेगा। लखनऊ में आयोजित 26वें कारगिल विजय दिवस समारोह में सीएम योगी ने वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि कारगिल युद्ध भारत पर थोपा गया था, लेकिन भारतीय सेना ने शौर्य और पराक्रम से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि कारगिल जैसे दुर्गम क्षेत्र में, जहां दिन में भी तापमान माइनस 50 डिग्री तक पहुंचता है, भारतीय जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा,“अमेरिका समेत किसी भी विश्व शक्ति के दबाव में भारत नहीं झुका था।”

मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भारत का सैन्य पराक्रम आज भी उतना ही मजबूत है और यदि फिर किसी ने नजर उठाई, तो अंजाम पहले से भी अधिक गंभीर होगा। उन्होंने कहा कि “कारगिल युद्ध भारत की सैन्य शक्ति और संकल्प का प्रतीक है।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करना है, तो हमें उन षड्यंत्रों से सावधान रहना होगा जो हमें जाति, क्षेत्र, भाषा के नाम पर बांटने का काम करते हैं। भारत कभी भी बल, बुद्धि और शिक्षा के क्षेत्र में कमजोर नहीं रहा है, लेकिन जो लोग विकसित भारत देखना नहीं चाहते हैं, वो लोग भारत को हर तरह से बांटने का काम करते हैं।

जो लोग भारत के साथ खड़ा नहीं होता है, उनके मन में किसी गरीब के लिए सहानुभूति नहीं है। उनकी सहानुभूति सिर्फ घुसपैठियों के लिए होती है, जो देश के लोगों के अधिकारों को लूट रहे हैं। उन्हें भारत की कोई चिंता नहीं है। ये वही लोग हैं, जो सत्ता में आने पर वंशवाद की राजनीति करते हैं और जातिवाद का सहारा लेकर सामाजिक ताने-बाने को खत्म करने का भी काम करते हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply