Wednesday, October 15

एप्पल के आईफोन 17 का युवाओं को भाया केसरिया कलर, कहां है गरीबी, एक एक व्यक्ति 83 हजार के कीमत के खरीद रहा है तीन तीन फोन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

चारों तरफ आए दिन बेरोजगारी आर्थिक समस्याएं और गरीबी बढ़ने की बात सुनने को अनेकों स्थानों पर खूब मिलती हैं मगर जिस प्रकार से आईफोन १७ को लेकर जो हंगामा और उत्साह युवाओं में देखने को मिल रहा है वो एक अलग ही बात सामने ला रहा है। बताते चलें कि एप्पल की ८३ हजार रुपये की कीमत वाला आईफोन खरीदने हेतु बीते दिनों मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलैक्स में एप्पल के स्टोर सहित बीजिंग, बंगलुरू दिल्ली आदि बड़े शहरों में स्थित इसके शोरुमों पर गत दिवस प्रातरू ३ बजे से ही लाइन लगनी शुरु हुई वो मारपीट और विवाद तब शांत हुई जब इसके स्टोर खुले और लोगों को फोन मिले। मुंबई के एक ग्राहक अमन मेनन का कहना है कि वो हर साल नया आइफोन मॉडल खरीदने केलिए सुबह तीन बजे लाइन में लगते रहे हैं । इस बार भी उन्होंने अपने परिवार के लिए तीन फोन खरीदे। यह तो सभी जानते हैं कि कोई धनी व्यक्ति तो लाइन में लगकर फोन नहीं खरीदेगा। वो ८३ हजार की जगह एक लाख का फोन भी खरीद सकता है। सुबह ३ बजे से सड़क पर लाइन में लग मध्यम परिवार के व्यक्ति ही ऐसा प्रयास कर सकते हैं। अगर मेरी सोच सही है तो इस प्रकार से आईफोन १७ खरीदने और दिग्गज कंपनी एप्पल के उत्पादों की प्रतिष्ठा बढ़ाने का वो ही प्रयास कर सकता है जिसके पास पैसे हो। सही स्थिति का ज्ञान इससे भी होता है कि कंपनी के सीईओ टिमकुक ने भी सोशल मीडिया पर मुंबई स्टोर की तस्वीर साझा की। प्रातरू आठ बजे खुले स्टोरों पर भीड़ को देखकर यह कहा जा सकता है कि जितने भी फोन स्टोर पर होंगे लगभग सभी बिक गए होंगे क्योंकि हर साल नया आईफोन मॉडल खरीदने वालों की मेनन जैसे लोगों की कमी नहीं है। खबरों और चित्रों से तो यही लगता है कि गरीबी का रोना कुछ लोग ज्यादा ही रोते हैं वरना एक सीमा से नीचे तो व्यक्ति वाकई गरीब है वरना मध्यम वर्ग में अपनी पसंद का सामान खरीदने में कोई परेशानी शायद नहीं हो रही है। इसे खरीदने वाले एक उपभोक्ता का कहना है कि इसका केसरिया कलर मुझे बहुत पसंद आया। इसलिए यह जानते हुए भी कि यह भाजपा के एजेंडे को बढ़ावा देने वाला कलर है मुझे यह इतना पसंद आया कि मैने भी इसे खरीद लिया। वैसे भी युवतियां भगवा रंग का प्रमोशन करते दिखाई दे रही हैं। मोबाइल वर्तमान समय में हर उम्र के व्यक्ति के लिए ज्यादातर अनिवार्य बनता जा रहा है मगर जिस प्रकार आईफोन १७ के केसरिया रंग को लोकप्रियता मिल रही है वो अपने आप में उल्लेखनीय है।
(प्रस्तुतिः- रवि कुमार बिश्नोई संपादक दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

Share.

About Author

Leave A Reply