मेरठ 20 नवंबर (प्र)। नगर निगम ने अब शहर में चल रही डेयरियों पर जुर्माना ठोंकना शुरू कर दिया। हापुड़ रोड की 10 डेयरियों पर 2.20 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया तथा गोबर नालियों बहाने पर डेयरी संचालकों पर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी गई। उधर, नगरायुक्त और महापौर ने कई एसटीपी का निरीक्षण किया। कमालपुर प्लांट पर कागजों में पांच खड़ी गाड़ियां को चलता दिखाया गया। नगरायुक्त ने ठेकेदार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नगरायुक्त सौरभ गंगवार और महापौर हरिकांत अहलूवालिया व महाप्रबंधक (जल), ममता मालवीय व जल निगम के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता के साथ कमालपुर में निर्मित कराये जा रहे 72 एमएलडी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया।
नगरायुक्त ने इनलेट व आउटलेट के सैम्पल चेक कराये, जो त्वरित जांच में सही मिले। नगरायुक्त द्वारा ट्रीट हुए पानी को बागवानी व हरित पट्टी आदि में प्रयोग कराने के निर्देश दिए। इसके बाद नगरायुक्त व महापौर ने नमामि गंगे परियोजना अन्तर्गत निर्मित कराये जा रहे ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि उक्त कार्य आठ माह का विलम्ब हो चुका है। इस पर नगरायुक्त ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कम्पनी के विरुद्ध पेनाल्टी लगाने के निर्देशित दिए।
नगरायुक्त ने कमालपुर में निर्मित कराये जा रहे 50 केएलडी प्लांट का भी निरीक्षण किया। प्लांट में आठ गाड़ियां खड़ी पायी गयी प्लांट में आठ गाड़ियां संचालित दिखायी गयी थी, जबकि नगरायुक्त द्वारा जांच में पाया गया कि केवल तीन गाड़ियां ही संचालित है, शेष पांच गाड़ियां खड़ी थीं। जिसपर नगरायुक्त ने अत्यधिक नाराजगी जलनिगम के अधिकारियों से व्यक्त की तथा संबंधित ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश अवधेश शर्मा, सहायक अभियंता, जल निगम को दिए।
नगरायुक्त के निर्देशन पर हापुड़ रोड पर वार्ड-85 में अवैध डेयरियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। 10 डेयरियों पर लगभग 2,20,000 रुपये का जुर्माना लगाते हुए नोटिस जारी किए गए तथा डेयरी मालिकों को हिदायत दी गयी कि यदि इनके द्वारा नालियों में गोबर बहाया गया तो उनके खिलाफ एफआईआर के साथ कठोर कार्रवाई करायी जायेगी। इसके अतिरिक्त वार्ड 86, 87 में भी 28 डेरी संचालकों को नोटिस जारी किये गये।
नगरायुक्त सौरभ गंगवार ने नगर निगम कार्यालय पर बैठकर जनसुनवाई की। संगम विहार के लोगों के द्वारा संगम विहार में नाली व सड़क निर्माण कराने का आग्रह किया गया। नगरायुक्त द्वारा मुख्य अभियन्ता (निर्माण) को व्ययानुमान तैयार कराकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने राजेन्द्र प्रसाद के परिजन का विगत 15 दिन से लम्बित मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराया। टीकाराम कालोनी से आयी काजल की स्ट्रीट लाइट संबंधित समस्या का निराकरण कराया गया।