मेरठ 20 नवंबर (प्र)। नंगलाताशी गांव के रकबे में बसाई गई तीरथ कुंज कालोनी और शिवधाम कालोनी के बीच रास्ते को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। मंगलवार को शिव धाम कालोनी की जमीन के स्वामी ने दोनों कालोनी के बीच रास्ते में खोदाई कराकर करीब चार फीट ऊंची दीवार खड़ी कर दी। इसको लेकर वहां हंगामा हो गया। सूचना पर सीओ दौराला, एसीएम व कई थानों की पुलिस के साथ पीएसी के जवान भी मौके पर पहुंचे और किसी तरह भीड़ को समझाकर शांत किया।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में नंगलाताशी निवासी वीरेंद्र ने बताया कि जहां शिवधाम कालोनी है, वह कृषि भूमि उनके परिवार की है। इस जमीन पर भूमाफिया जबरन रास्ता बनाने का प्रयास कर रहा है। बराबर में ही कंकरखेड़ा निवासी बिल्डर अखिलेश गोयल की तीरथ कुंज कालोनी है। इन कालोनियों को जोड़ने वाले रास्ते को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। मंगलवार को वीरेंद्र पक्ष की ओर से रास्ते में दीवार खड़ी की जा रही थी। काफी संख्या में लोगों ने विरोध करते हुए हंगामा कर दिया ।
सूचना पर सीओ दौराला शुचिता सिंह, एसीएम प्रथम रश्मि सिंह, कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। भारी भीड़ देख पल्लवपुरम, दौराला और महिला थाने से पुलिस और पीएसी के जवानों को बुलाया गया। तब तक चार फीट ऊंची दीवार खड़ी हो चुकी थी । वहां एक जेसीबी खड़ी थी। वीरेंद्र ने
पुलिस को बताया कि यह जेसीबी अखिलेश गोयल ने बुलाई है। अखिलेश भूमाफिया है और उस पर 40 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने जेसीबी को हटवा दिया।
वहीं बिल्डर अखिलेश गोयल का कहना है कि जहां दीवार खड़ी की गई। है, वह रास्ता पहले से ही है। उसी रास्ते के आधार पर तीरथ कुंज कालोनी की जमीन खरीदी गई थी। इस दीवार के खड़े होने से तीन सौ परिवारों हो परेशानी होगी। इसे कोर्ट में चुनौती दी जाएगी।
इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा जितेंद्र कुमार का कहना है कि पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। हालांकि दस्तावेजों के मुताबिक जमीन का मालिकाना हक किसान का ही है।