मेरठ 01 जुलाई (प्र)। दौराला की नंद वाटिका कालोनी में बदमाशों ने एनआइआइ की मां का घर खंगाल दिया। मुख्य गेट के दो ताले तोड़कर बदमाश अंदर घुसे और चार लाकर तोड़कर करीब तीन लाख की नकदी, सात लाख रुपये के सोना-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। बदमाश लाकर में रखी साउथ अफ्रीका की कुछ करेंसी भी ले गए। पुलिस और फोरेसिंक टीम ने मौके पर जांच- पड़ताल की। पुलिस ने दो टीमें बदमाशों की तलाश में लगाई हैं।
श्रीकृष्ण कुमार की पत्नी सुशीला देवी दौराला थाने की नंद वाटिका कालोनी में अकेली रहती हैं। उनका बड़ा बेटा विजय बंसल साउथ अफ्रीका की एक कंपनी में केमिकल इंजीनियर हैं। छोटा बेटा विशाल बंसल फोटोग्राफर हैं, जो कंकरखेड़ा की आनंद विहार कालोनी में रहते हैं। सुशीला देवी ने मकान का ऊपरी हिस्सा किराए पर दे रखा है। 12 दिन पहले वह मकान में ताला लगाकर बेटी के घर चली गई थीं। सोमवार शाम किरायेदारों ने मकान के ताले टूटे देखे तो विशाल बंसल को जानकारी दी। वह मौके पर पहुंचे तो घर का सामान बिखरा था । लाकर में रखी तीन लाख की नकदी और सात लाख रुपये के सोना-चांदी के आभूषण गायब थे। मुख्य गेट के दोनों ताले तोड़कर बदमाश अंदर घुसे और चार लाकर तोड़ दिए। विशाल ने तत्काल अपने रिश्तेदार पार्षद नरेंद्र रस्तोगी को सूचना दी। नरेंद्र रस्तोगी ने मामले की जानकारी कैंट विधायक को दी। उन्होंने एसएसपी को घटना से अवगत कराया। तब दौराला पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे। फोरेसिंक टीम को भी बुलाया गया।
किरायेदारों ने बताया कि कई दिनों से कुछ संदिग्ध युवक मकान के आसपास चक्कर लगा रहे थे।किरायेदारों को भी ताले तोड़ने की आवाज नहीं आई। उनका कहना है, कालोनी में पुलिस गश्त होती तो बदमाश वारदात नहीं कर पाते।
कालोनी के गेट पर सुरक्षा गार्ड, बदमाश मकान में करते रहे चोरी
नंद वाटिका कालोनी में गेट पर सुरक्षा गार्ड रहते हैं। इसके बाद भी बदमाशों ने एनआरआइ की मां का घर खंगाल दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि बदमाशों ने सोमवार दोपहर चोरी की। बरसात के दौरान बदमाश घर में घुसे और चोरी के बाद मुख्य गेट से ही निकल गए। सवाल है कि गेट पर मौजूद सुरक्षा गार्डों ने बिना चेकिंग के बदमाशों को कालोनी में प्रवेश कैसे दे दिया। पुलिस कालोनी के गेट की सीसीटीवी फुटेज देखकर बदमाशों की जानकारी जुटा रही है।
सुशीला देवी के बेटे विशाल बंसल ने बताया कि गेटबंद कालोनी होने के कारण मां घर में अकेली रहती थी। मकान की ऊपरी मंजिल पर किरायेदार थे। बदमाश इस तरह मकान में घुसे कि किरायेदारों को भी भनक नहीं लगी। अहम यह है कि बदमाश मुख्य गेट से अंदर प्रवेश कर गए, जबकि गेट पर 24 घंटे सुरक्षा गार्ड रहते है। वारदात करने के बाद बदमाश मुख्य गेट से ही निकल गए। तब भी सुरक्षा गार्ड बदमाशों को पकड़ नहीं पाए। परिवार के लोगों ने एसएसपी विपिन ताडा से फोन पर बातचीत कर वारदात का पर्दाफाश करने की मांग की।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि साउथ अफ्रीका में रहने वाले केमिकल इंजीनियर की मां के घर में चोरी हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो टीमें बदमाशों की तलाश में लगाई हैं। जल्द ही चोरी का पर्दाफाश होगा।