Tuesday, October 14

आपत्तियां निस्तारित, अब नए सर्किल रेट पर होगी रजिस्ट्री

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 01 जुलाई (प्र)। तीन साल बाद जनपद में नए सर्किल रेट जारी होने का रास्ता साफ हो गया है। देहात में 10-15 और शहरी क्षेत्र में 20-25 फीसदी सर्किट रेट बढ़ाने पर सोमवार को अंतिम मुहर लग गई है डिफेंस कॉलोनी, साकेत सहित शहर की पाश कॉलोनियों में जिला प्रशासन द्वारा प्रस्तावित एक लाख रुपये सर्किल रेट पर जनप्रतिनिधियों ने सवाल उठा दिए हैं।
इस पर प्रस्तावित रेट से कम होने पर सहमति बनी है। विकास प्राधिकरण के तहत आने वाले मोहिउद्दीनपुर, छज्जपुर, गांवड़ी सहित चार गांव और आवास विकास के जुर्रानपुर सहित कई इलाकों में नए सर्किल रेट को लेकर चर्चा हुई।

विकास भवन सभागार में आपत्तियों पर डीएम डॉ. वीके सिंह की उपस्थिति में कैंट विधायक अमित अग्रवाल, सरधना विधायक अतुल प्रधान, भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, एडीएम वित्त, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के अधिकारियों, अधिवक्ताओं व कई ग्रामों के किसानों के बीच चर्चा हुई एआईजी स्टांप शर्मा नवीन कुमार एस ने प्रस्तावित सर्किल रेट के बारे में बताया। इसमें 40 आपत्तियां आना बताया गया। निर्माण दर कम करने, अधिग्रहण वाले गांवों में सर्किल रेट बढ़ाने, विकास प्राधिकरण द्वारा दक्षिण विधानसभा के चार गांव और आवास विकास के क्षेत्रों में सर्किल रेट बढ़ाने की आपत्तियों पर मंथन किया गया। प्रशासन ने परतापुर में टाउनशिप खरखौदा के छतरी, खड़खड़ी सहित कई गांवों में चल रहे अधिग्रहण के चलते नए सर्किल रेट बढ़ाने का प्रस्ताव जनप्रतिनिधि ने रखा। जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रस्तावित सर्किल रेट निर्धारित करने की बात कही। एडीएम वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी का कहना है कि आपत्तियों को सुनकर ही नियमानुसार समाधान किया गया है एक सप्ताह का समय नए सर्किल रेट जारी करने का दिया गया है। हालांकि तीन-चार दिन में जनपद में नए सर्किल रेट जारी कर देंगे।

हाईवे किनारे गांवों के बढ़ेंगे रेट
प्रशासन द्वारा प्रस्तावित नए सर्किल रेट में मेरठ- दिल्ली मार्ग, एनएच-58, दिल्ली एक्सप्रेसवे, मवाना मार्ग हाईवे स्थित गांवों की जमीन के सर्किल रेट ज्यादा बढ़ाए हैं। सर्किल रेट से दस गुना ज्यादा बाजार रेट होने पर भी प्रशासनिक अधिकारियों ने फोकस रखा है। बताया गया कि हाईवे के किनारे 15 गांवों में 30 फीसदी ज्यादा सर्किल रेट में इजाफा हुआ है। बेगमपुल, बुढ़ाना गेट, खैरनगर, पटेलनगर, शास्त्रीनगर सहित पाश इलाके की कॉलोनी और बाजार में कुल 25 फीसदी की सर्किल रेट में बढ़ोतरी की गई है।

जिलाधिकारी डॉ. बीके सिंह का कहना है कि प्रस्तावित नए सर्किल रेट पर आईं आपत्तियों और सुझाव को सुना गया है। सुझाव में आए कुछ बिंदुओं पर परीक्षण करेंगे जिसके बाद नई दरों को प्रशासन जारी करेगा, जिस पर जनपद में रजिस्ट्री होगी।

Share.

About Author

Leave A Reply