Tuesday, November 5

1130 शिव भक्त कॉवडियों का किया गया निःशुल्क प्राथमिक उपचार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 02 अगस्त (प्र)। पं0 दीनदयाल उपाध्याय सेवा संस्थान के तत्वाधन में डा0 ब्रज भूषण शर्मा के क्लीनिक गांधी आश्रम गढ रोड के बाहर शिव भक्त कॉवडियों की सेवार्थ दो दिवसीय निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा शिविर में पंजीकरण द्वारा शाम सात बजे तक एक हजार एक सौ तीस ( 1130 ) शिव भक्त कॉवडियों का निःशुल्क प्राथमिक उपचार किया जा चुका था शिविर आज मध्य रात्रि तक चलेगा। संस्थान के महामन्त्री डा0 ब्रज भूषण शर्मा ने बताया कि अधिकतर कॉवडियों के पैरो में छाले, जाघं लगना, बुखार आदि की समस्या अधिक मात्रा में पाई गयी, इसके अतिरिक्त कुछ कॉवडियों को गले में खराश, उल्टी, पैर दर्द, दस्त व खांसी की शिकायत भी थी ।

शिविर का उदघाटन बुधवार 31 जुलाई 2024 को दोपहर 3.00 बजे श्री हरिकान्त अहलूवालिया मा० महापौर मेरठ, श्री राजेन्द्र अग्रवाल मा० पूर्व सांसद, श्री विनोद भारतीय (महानगर संघ चालक), श्री विमल शर्मा सहकारी समिति अध्यक्ष, श्री शिव कुमार राणा जिलाध्यक्ष, श्री सुरेश जैन ऋतुराज महानगर अध्यक्ष श्री कमल दत्त शर्मा, डा. अशोक कटारिया सी. एम. ओ., डा. रेनू चौधरी डी. ओ. मेरठ, एवं संस्थान के अध्यक्ष चौ० ब्रह्मपाल सिंह एडवोकेट के कर कमलों द्वारा भगवान शंकर परिवार एवं पं0 दीनदयाल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

शिविर के सफल आयोजन में शिविर संयोजक डॉ. अनिल कौशिक, डॉ. ब्रज भूषण शर्मा, डा० प्रदीप शुक्ला, पंकज गर्ग, चौ० ब्रह्मपाल सिंह एडवोकेट, सत्येन्द्र ढिल्लन, वी.पी. शर्मा, श्रीमती वर्षा कौशिक, श्रीमती रंजना गौड, ओ.डी. शर्मा, रवीन्द्र कौशिक, योगेश गोयल, मनमोहन अग्रवाल, संदीप भारद्वाज, जे. पी. सिंह, आर. के. प्रसाद, दिनेश अरोरा, राजेश अग्रवाल एवं राकेश अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा । डा.अम्बरीष चौहान, डा. फिरे सिंह, बबलू, विकास चौहान,अरविन्द,मिन्टू,अश्वनी, हर्ष, प्रवीन आदि का कॉवडियों की चिकित्सा सेवा में विशेष सहयोग रहा। डॉ. राकेश पाराशर, डा. राम कुमार शर्मा, डा. एस. पी. सिंह, डा. नीरज सिंहल, प्रेम देव शर्मा, सुनील भराला पूर्व राज्य मंत्री, प्रमोद गोयल व अशोक गोयल, समाचार पत्रो के पत्रकार – फोटोग्राफर आदि व अनेक गणमान्य नागरिक, स्थानीय पार्षद गण उपस्थित रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply