बुढ़ाना / मेरठ 01 जुलाई (प्र)। मुजफ्फरनगर के फुगाना थाना पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर जाली भारतीय करेंसी छापने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 15.16 लाख की जाली करेंसी तथा एक ऑल्टो कार बरामद की है। गिरोह का एक सदस्य पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस के समक्ष गिरफ्तार सदस्यों ने पल्लवपुरम थाना के इंद्रप्रस्थ कालोनी में नकली नोट छापकर असली नोटों के बदल चार गुणा में सप्लाई करते थे।
एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा, एसपी देहात आदित्य बंसल तथा सीओ फुगाना और फुगाना थाना प्रभारी ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में गिरोह का खुलासा किया।
एसएसपी ने बताया कि थाना फुगाना पुलिस ने सोमवार को लोई नहर पुल पर चेकिंग के दौरान आल्टो कार सवार दो संदिग्धों को हिरासत लिया। गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को अपने नाम गौरव उर्फ जितन पुत्र मुनेश व अभय उर्फ तुषार पुत्र सतीश निवासीगण गांव जीतपुर, थाना दौराला शामिल हैं जबकि फरार साथी का नाम अंकित निवासी मेरठ बताया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 15 लाख 16 हजार जाली भारतीय करेंसी नोट, एक ऑल्टो कार, एक प्रिंटर, चार स्केल, दो सार्पनर, एक परमानेन्ट मार्कर, 11 टेप, सात पेपर कटर, दो पेचकस, एक वायर कटर तथा तीन पेपर रिम किए बरामद किए हैं। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से उनके गिरोह के सदस्यों के नाम व जाली नोटों के सप्लाई करने वाले स्थान की जानकारी की जा रही है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 15 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।
यूट्यूब से सीखा नकली नोट छापना
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है। मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की इंद्रप्रस्थ कालोनी स्थित एक मकान में वे नकली नोट छापते हैं। उसके बाद जाली करेंसी के नोटों को विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करते हैं फरार अंकित ने यूट्यूब के माध्यम से नकली नोट छापने का कार्य सीखा था। उसके बाद उसने गौरव व अभय को नकली नोट छापने सिखाए। असली नोट के स्थान पर चार गुना नकली नोट देते हैं। ये नकली नोट प्रिंटर से बनाते हैं। अंकित के कहने पर कई बार बुढाना में असली नोटों के बदले में चार गुणा नकली नोट दिये हैं। अंकित ने ही हम से कहा था कि एक बहुत बड़ी डील हुई है। उसके कहने पर ही मेरठ के किराये के मकान में नकली नोट छापे थे। इन नोटों को आज बुढाना में देने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने हमें पकड़ लिया।