Sunday, December 22

रानी लक्ष्मीबाई-लक्ष्मण पुरस्कार को मेरठ से भेजे 15 आवेदन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 03 जनवरी (प्र)। वर्ष 2022-23 में उत्तर प्रदेश दिवस पर दिये जाने वाले रानी लक्ष्मीबाई और लक्ष्मण पुरस्कार के लिए मेरठ क्षेत्र से इस बार 15 आवेदन भेजे गए हैं। इसमें मेरठ जिले से एशियन गेम्स में कांस्य पदक विजेता किरण बालियान समेत 11 खिलाड़ी, बागपत जिले से 3 व बुलंदशहर से 1 आवेदन भेजा है। प्रत्यके वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को रानी लक्ष्मीबाई और लक्ष्मण पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाता है। महिला खिलाड़ियों को रानी लक्ष्मीबाई और पुरुष खिलाड़ियों को लक्ष्मण पुरस्कार दिया जाता है। खिलाड़ियों को लक्ष्मण और रानी लक्ष्मीबाई की कांस्य प्रतिमा के साथ प्रशस्ति पत्र और तीन लाख 11 हजार की राशि दी जाती है। क्षेत्रीय खेल कार्यालय से भेजे नामों में एशियन गेम्स पदक विजेता और पैरा एशियन गेम्स में विजेता खिलाड़ियों के आवेदन हैं।

मेरठ से इन खिलाड़ियों के भेजे गए आवेदनः एथलेटिक्स में किरण बालियान, प्रीति पाल, वुशु के लिए रवि सूर्यवंशी, रिषभ नागर, शिवम भाटी, मिलन चपराणा, छवि, पैरा पावर लिफ्टिग जैनब खातून, पैरा एथलेटिक्स फातिमा खातून, पैरा पावरलिफ्टिंग में सुमित कुमार और पैरा एथलेटिक्स में रवि कुमार ।

तीन वर्षों में मेरठ के इन खिलाड़ियों को मिला पुरस्कार
2018-19 लक्ष्मण पुरस्कार सौरभ चौधरी, शूटिंग चमन सिंह, तीरंदाजी
2019-20 लक्ष्मण पुरस्कार रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार पारुल चौधरी, एथलेटिक्स
रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार प्रियंका गोस्वामी, पैदल चाल साक्षी जौहरी, वुशु
सचिन चौधरी, पैरा पावर लिफ्टर वेटनर्स वर्ग कुलदीप कुमार वंदना कटारिया, हाकी
2020-21 कोरोना के चलते पुरस्कार नहीं दिया गया
2021-22 लक्ष्मण पुरस्कार रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार विवेक चिकारा, पैरा तीरंदाजी नेहा कश्यप
वुशू वेटनर्स वर्ग में तरुणा शर्मा

Share.

About Author

Leave A Reply