मेरठ 12 मई (प्र)। पत्नी के साथ रिश्तेदारी में गए दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त दरोगा रामपाल सिंह के रिठानी स्थित मकान का ताला तोड़कर चोरों ने शनिवार रात 18 तोले सोने के आभूषण और 1.25 लाख रुपये की नगदी चोरी कर ली। जानकारी मिलने पर पहुंचे दरोगा ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आसपास के मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में हेलमेट लगाए दो स्कूटी सवार युवक रेकी करते दिखाई दे रहे हैं। दरोगा के घर में एक साल पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
मूलरूप से मवाना निवासी रामपाल सिंह दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड दरोगा हैं रामपाल वर्तमान में रिठानी में पत्नी मुनेश के साथ रहते हैं। उनका बेटा अमन नोएडा के एक कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर है और पत्नी के नोएडा में ही रहता है। शनिवार को रामपाल पत्नी मुनेश के साथ डाबका अपने साढू के यहां गए थे शनिवार देर रात मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने सेफ में रखे लगभग 18 तोला सोने के आभूषण व सवा लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली।
रविवार सुबह रामपाल के भाई धर्मपाल ने मकान का ताला टूटा देखकर रामपाल को जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने पर वापस लौटे रामपाल ने देखा कि सेफ का लॉक टूटा हुआ था, अन्य कमरों में सभी सामान बिखरा पड़ा था। रामपाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने मकान के आसपास सीसीटीवी की फुटेज खंगाली। फुटेज में हेलमेट लगाए दो स्कूटी सवार युवक गली का चक्कर लगा रहे हैं और कुछ देर बाद मकान में अंदर जाकर बाहर आते दिख रहे हैं।
शादी में बहू को दिए सभी गहने ले गए चोर
रामपाल ने बताया उनका बेटा अमन नोएडा की एक कंपनी में सोफ्टवेयर डेवलपर है, दो महीने पहले ही बेटे की शादी की थी। शादी में बहू को दिए गए सभी आभूषण कमरे की सेफ में रखे थे। जो सभी चोरी हो गए।
रामपाल ने रिठानी में तीन आरोपियों के खिलाफ परतापुर थाना पुलिस को तहरीर दी है। एएसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि मकान मालिक ने तीन लोगों पर शक जताया है, मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है। जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा
बीच गांव में हुई घटना से ग्रामीणों में रोष
दरोगा का मकान पूर्वी रिठानी गांव के बीच में है। इस इलाके में हमेशा चहल पहल रहती है। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस के सामने स्थानीय लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि चोर बेखौफ होकर क्षेत्र में चारी की घटना को अंजाम दे रहे है।