Tuesday, October 14

दहेज में दिए ढाई करोड़ के नोट, जूता चुराई के 11 लाख, वीडियो वायरल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 02 दिसंबर (प्र)। मेरठ में दिल्ली दून हाईवे पर एक बड़े रिसोर्ट में आलीशान शादी समारोह का आयोजन हुआ। इस शादी समारोह में सूटकेस में भरकर 2 करोड़ 56 लाख रुपये नकद दहेज में दिए गए। इसकी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वैवाहिक कार्यक्रम में 11 लाख रुपये जूते चुराने की रस्म के नाम पर और आठ लाख रुपये अलग से दिए गए। पूरी वीडियो वायरल कर कुछ लोगों ने कमेंट किया है कि ऐसे ही लोगों के यहां इनकम टैक्स और ईडी की टीम छापा मारती है। सवाल उठाया कि इतना कैश कहां से आया और इसका हिसाब किताब कौन लेगा।

मेरठ में एनएच-58 पर एक बड़े रिसोर्ट में चार दिन पहले शादी समारोह का आयोजन किया गया था। गाजियाबाद से मेरठ बारात आई थी। शादी समारोह के दौरान दहेज में युवती के परिजनों ने 2 करोड़ 56 लाख रुपये की रकम दी है। रकम को बड़े-बड़े सूटकेस में भरकर लाया गया और इन्हें दूल्हे के परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस दौरान कुछ लोग लगातार वीडियो बना रहे थे। वीडियो में 2.56 करोड़ की रकम होने की बात बताई जा रही थी। वीडियो में आठ लाख रुपये एक धर्मस्थल के नाम पर दिए गए और 11 लाख रुपये जूते चुराने की रस्म के नाम पर दिए गए। उसे देखकर जूते चुराने वाले लोगों के भी होश उड़ गए. क्योंकि उन्होंने भी नहीं सोचा था कि उन्हें रस्म के तौर पर इतनी बड़ी रकम मिलेगी. इतना ही नहीं अन्य प्रकार की रस्म में भी 800000 रुपए अलग से दिए गए हैं.

उधर, अधिकारियों का कहना है कि शादी-विवाह परिवार का निजी और पारिवारिक मामला है। यदि किसी पक्ष से कोई शिकायत मिलती है तो उसकी जांच की जा सकती है। शिकायत के आधार पर ही कार्रवाई संभव है।

वीडियो वायरल कर सोशल मीडिया पर लगातार कमेंट किए जा रहे हैं कि इस तरह के लोगों के यहां पर ही इनकम टैक्स और ईडी का छापा लगता है। वीडियो वायरल कर इस मामले में सवाल उठाया जा रहा है कि आखिर इतना कैश देने वालों ने यह रकम कहां से जुटाई और क्या इस पर कोई कार्रवाई होगी? अफसरों तक वीडियो पहुंच गई है।

Share.

About Author

Leave A Reply