Tuesday, October 14

20 करोड़ से होगा कमिश्नरी पार्क का सौंदर्यीकरण

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 11 अक्टूबर (प्र)। जल्द ही 20 करोड़ की लागत से कमिश्नरी पार्क का सौंदर्यीकरण होगा। इसके लिए मेडा ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। जल्द ही इसका ई-टेंडर खोला जाएगा। इसके बाद इसका निर्माण कार्य कराया जाएगा। 15 दिन पहले ही कमिश्नर भी मेडा वीसी द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा चुके हैं। आर्किटेक्टर द्वारा इस परियोजना को डिजाइन कर लिया गया है। कमिश्नरी पार्क की खूबसूरती देखने लायक होगी। इसके चारों और म्यूजिक फाउंटेन व फूड स्टाल भी बनाए जाएंगे। पूरी तरह यह एक पिकनिक स्पॉट में तब्दील किया जाएगा।

इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान के तहत कमिश्नरी पार्क को मेडा की ओर से आधुनिक घूमचक्कर के रूप में विकसित किया जाएगा, बल्कि इसकी पहचान अब स्मार्ट पार्क में तब्दील हो जाएगी। ये पार्क न केवल पूरी तरह गोल कर दिया जाएगा, बल्कि यहां से चारों तरफ जाने वाली सड़कों की चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी। मेड़ा इस परियोजना पर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च करेंगा। इसके लिए मेडा ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। मेडा वीसी संजय मीना का कहना है कि जल्द ही इसका ई-टेंडर निकाला जाएगा। इसके बाद कमिश्नरी पार्क का सौंदर्यीकरण शुरू करवा दिया जाएगा।

ये होंगे काम
कमिश्नरी पार्क से लेकर कुटिया चौराहे तक फुटपाथ का सौंदर्यीकरण
चौधरी चरण सिंह पार्क और इसके आगे बॉउंड्री रोड तक का नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण।
पार्क को नया स्वरूप देते हुए आधुनिक राउंड अबाउट (घूमचक्कर) के साथ समर्पित लेन तैयार की जाएगी।
बॉउंड्री रोड तक सड़क और फुटपाथ का स्मार्ट स्ट्रीट मॉडल पर विकास किया जाएगा।
वेंडरों को एक निश्चित जगह पर स्थापित किया जाएगा ताकि जाम का कारण ना बन सकें।
यहां से निकलने वाली सड़कों को री-डिजाइन करके जाम से छुटकारा दिलाया जाएगा।
यह पूरी तरह से स्मार्ट पार्क में तब्दील किया जाएगा।
मेरठ कॉलेज की साइड में लगने वाले ठेली, खोमचे वालों को भी व्यवस्थित ढंग से कमिश्नरी ऑफिस की दीवार की तरफ वेडिंग प्लेटफार्म उपलब्ध कराए जाएंगे।

Share.

About Author

Leave A Reply