Tuesday, October 14

चिता की अग्नि में पका रहे थे चावल, तंत्र क्रिया करने वाले तीन पकड़े

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 11 अक्टूबर (प्र)। मुंडाली के अजराड़ा गांव में युवक की जलती चिता पर तंत्र क्रिया कर रहे तीन लोगों को ग्रामीणों ने दबोच लिया। ये लोग चिता की अग्नि में चावल पका रहे थे। यह दृश्य देख ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने तीनों की जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिए।

गांव अजराड़ा निवासी 32 वर्षीय गजेंद्र दिल्ली के खजूरी में रहता था। वहां उसका सैलून था । तीन-चार दिन पहले कुछ युवकों से गजेंद्र का विवाद हो गया था। गुरुवार को दुकान से दो किमी दूर गजेंद्र की हत्या कर शव फेंक दिया गया था। शुक्रवार रात स्वजन ने गांव में ही श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया था । चिता को मुखाग्नि देने के बाद स्वजन व ग्रामीण अपने घरों को चले गए।

इसी बीच जंगल में नलकूप चलाने पहुंचे ग्रामीणों ने जलती चिता से शव निकालते हुए कुछ लोगों को देखा। इसकी सूचना पीड़ित स्वजन को दी गई। स्वजन ग्रामीणों के साथ श्मशान पहुंचे तो देखा कि गांव निवासी बलजीत चिता से अधजले अंग निकालकर एक तरफ रख रहा था। वह एक बर्तन में चिता की अग्नि पर चावल भी पका रहा था। ग्रामीणों ने तांत्रिक और उसके सहयोगी को मौके पर ही पकड़ लिया।

घटना की सूचना मिलने पर मुंडाली थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से तांत्रिक और उसके सहयोगी को बचाकर थाने पहुंचाया। ग्रामीण सुंदर ने तांत्रिक बलजीत और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।

Share.

About Author

Leave A Reply