मेरठ 21 नवंबर (प्र)। मेरठ कैंट स्टेशन पर जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आकर कृष्णानगर की रहने वाली पारुल (27) की मौत हो गई। हादसे के दौरान वह कान में ईयरबड्स लगा कर मोबाइल से बात करते हुए रेलवे ट्रैक पर जा रही थी। पारुल की 20 दिन बाद शादी होनी थी। वह दिल्ली से शादी की शॉपिंग करके आ रही थी। ईयरबड्स के कारण ट्रेन का हॉर्न नहीं सुनने से उसकी जान चली गई।
यह हादसा मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन पर बुधवार शाम करीब पांच बजे हुआ। दिल्ली से जालंधर जाने वाली जालंधर इंटरसिटी सुपर से पारुल कैंट स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर तीन पर उतरी। वह लाइन नंबर चार से कंकरखेड़ा रेलवे ओवरब्रिज की ओर जा रही थी। इस दौरान वह कान में ईयरबड्स लगाकर मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रही थी। ट्रैक पर चलते हुए इसी दौरान दिल्ली से देहरादून जाने वाली जनशताब्दी
एक्सप्रेस लाइन नंबर चार से गुजर सफर के दौरान कान रही थी। ईवरबहस के कारण मुक्त को में ईयरबड्स न लगाएं ट्रेन का हॉर्न सुनाई नहीं दिया। जनशताब्दी की चपेट में आकर युवती की मौत हो गई।
रेलवे स्टेशन मास्टर की सूचना पर जीआरपी ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। युवती के पास दो बैग थे, जिसमें शॉपिंग का सामान था। मेरठ जीआरपी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि युवती के पास मिले मोबाइल फोन से मृतका की पहचान हुई। उसके पिता राजपाल पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में नाले पर स्थिति कृष्णानगर में रहते हैं।
हादसे की जानकारी पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पूछताछ के आधार पर जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि पारुल चार भाइयों की इकलौती बहन थी। 20 दिन बाद उसकी शादी थी। वह बुधवार सुबह ट्रेन से दिल्ली अपनी शादी की शॉपिंग करने गई थी।