मेरठ 19 मई (प्र)। पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने पश्चिमांचल के 20 अफसरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की है। इनमें छह अधीक्षण अभियंता और 14 अधिशासी अभियंता शामिल हैं। मेरठ एवं शामली के अधीक्षण अभियंता और हस्तिनापुर एवं कैराना के अधिशासी अभियंताओं को निलंबित किया है। चार अधीक्षण अभियंताओं और 12 अधिशासी अभियंताओं को चार्जशीट दी गई है।
बिजली अफसरों पर यह कार्यवाही कम राजस्व वसूली, थ्रू-रेट, लाइन लॉस, परिवर्तकों की क्षतिग्रस्तता अधिक पाए जाने, वाणिज्यिक पैरामीटर्स अत्याधिक खराब पाए जाने तथा उपभोक्ता के प्रति व्यवहार के आधार पर की गई। जिन अफसरों पर कार्यवाही की गई, इनमें मेरठ, शामली, बिजनौर, अमरोहा, बुलंदशहर, मुरादाबाद, अमरोहा के अफसर शामिल हैं। एमडी द्वारा 19 वाणिज्यिक पैरामीटर्स की समीक्षा करने पर विद्युत वितरण खंड हस्तिनापुर एवं विद्युत वितरण खंड कैराना की रैंकिंग सबसे खराब पाई गई। अधिशासी अभियंता भूपेंद्र सिंह विद्युत वितरण खंड हस्तिनापुर, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड कैराना पुनीत कुमार को निलंबित किया। डिस्कॉम वितरण मंडलों की समीक्षा में विद्युत वितरण मंडल द्वितीय मेरठ एवं विद्युत वितरण मंडल शामली की रैंकिंग अन्य मंडलों की तुलना में असंतोषजनक मिली।
इन अफसरों को एमडी ने दी चार्जशीट
एमडी ने जिन अफसरों को चार्जशीट दी है इनमें अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल अमरोहा, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल मुरादाबाद, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल द्वितीय बुलंदशहर, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल मुजफ्फरनगर एवं अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय मेरठ, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय बिजनौर, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय मुरादाबाद, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम मेरठ, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड़ जहांगीराबाद, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय शामली, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय अमरोहा शामिल है।