Friday, November 21

न्यू अशोक नगर के लिए कल से संचालित होगी नमो भारत

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 19 मई (प्र)। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर अब मंगलवार से फिर से नमो भारत हाईस्पीड ट्रेन की सेवाएं मेरठ साउथ से न्यू अशोक नगर के बीच संचालित होगी। हालांकि रविवार को न्यू अशोक नगर तक की सेवा स्थगित होने से मेरठ साउथ स्टेशन पर यात्री परेशान रहे। सोमवार को एनसीआरटीसी के एमडी की मौजूदगी में दिनभर ट्रायल होगा। सब कुछ ओके रहा तो मंगलवार से पूर्व की भांति नमो भारत की सेवाएं मेरठ साउथ से न्यू अशोक नगर के बीच संचालित हो सकेंगी।

शनिवार को आई तेज आंधी से रैपिड के न्यू अशोक नगर स्टेशन को भारी नुकसान हुआ। एक टीन शेड तो बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो गया जिसे लेकर एनसीआरटीसी ने तत्काल प्रभाव से न्यू अशोक नगर स्टेशन को बंद कर नमो भारत ट्रेन की सेवाएं मेरठ साउथ से आनंद विहार स्टेशन तक संचालित करने का फैसला किया था।

रविवार को नमो भारत ट्रेन का संचालन मेरठ साउथ से आनंद विहार तक ही हो सका। इसे लेकर दिनभर यात्री परेशान रहे।

दिनभर न्यू अशोक नगर स्टेशन पर मरम्मत कार्य चला। रविवार शाम एनसीआरटीसी ने पहले सूचना जारी की कि सोमवार सुबह छह बजे से नमो भारत की सेवाएं पूर्व की भांति मेरठ साउथ से न्यू अशोक नगर तक संचालित होंगी। इसके बाद अपडेट किया गया सोमवार को एमडी की मौजूदगी में ट्रायल होगा। इसके बाद मंगलवार से संचालन का फैसला होगा।

दिल्ली से मेरठ तक बिजली आपूर्ति चालू
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल के 82 किलोमीटर कॉरिडोर में रविवार को बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई। लक्ष्य के अनुसार जून में दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक नमो भारत और मेरठ मेट्रो के संचालन का रास्ता साफ हो गया है। एनसीआरटीसी की टीम इसके लिए तैयारी में जुट गई है।

रविवार को दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर के विद्युतीकरण कार्य की एजेंसी इरकॉन ने सूचना जारी कर कहा कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर 169 ट्रैक किमी (82 किमी रूट) पर पूरे ओवर हेड इक्विपमेंट को सफलतापूर्वक स्थापित और चालू कर दिया है। अर्थात अब दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम के बीच हाई-स्पीड रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के लिए ट्रैक के बाद बिजली का काम समाप्त हो गया है।

एनसीआरटीसी सीपीआरओ पुनीत वत्स का कहना है कि तेज आंधी से न्यू अशोक नगर स्टेशन को हुए नुकसान का मरम्मत कार्य हो गया है। सोमवार को पहले ट्रायल होगा। इसके बाद मंगलवार से संचालन प्रारंभ हो सकेगा

Share.

About Author

Leave A Reply