मेरठ 02 अक्टूबर (प्र)। स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत कैंटोनमेंट अस्पताल में निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 32 लोगों ने रक्तदान किया। करीब 350 लोगों ने शुगर, बीपी, हिमोग्लोबिन सहित अन्य जांचें कराकर निश्शुल्क दवाएं प्राप्त कीं।
शिविर का शुभारंभ सांसद अरुण गोविल ने किया। शिविर में बड़ी संख्या में आम नागरिकों और छावनी परिषद के कर्मचारियों ने भाग लिया। काउंटर लगाकर बाल रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जन, दंत चिकित्सक, स्त्री रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ सहित अन्य चिकित्सकों ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श एवं उपचार संबंधी जानकारी दी। शुभारंभ अवसर पर कैंट बोर्ड के सीईओ जाकिर हुसैन और संयुक्त सीईओ हर्षिता
चमड़िया, नामित सदस्य सतीश चंद्र शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
एनसीसी कैडेटों व पीआइ स्टाफ ने किया रक्तदान
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को 71वीं यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल नीरज चौधरी की अगुवाई में एनसीसी कैडेटों व पीआइ स्टाफ ने रक्त दान किया इसमें चौधरी शिवनाथ सिंह शांडिल्य पीजी कालेज माछरा, डीएन कालेज, एनएएस कालेज के कैडेटों ने रक्तदान किया।
रोटरी क्लब के सदस्यों ने किया रक्तदान
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब रक्तदान शिविर का आयोजन संजीवनी ब्लड बैंक पर किया गया। क्लब के सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डा. केपी सैनी, सचिव पुनीत कथूरिया, कोषाध्यक्ष विकास जैन सहित चिकित्सक व लोग मौजूद रहे।
रक्तदान समाज की एक बड़ी सेवा
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर बुधवार को कैंटोमेंट जनरल हास्पिटल बेगमपुल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 72 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल अभिषेक पंवार, आइआइएमटी विश्वविद्यालय एवं डीएन पीजी कालेज के एनसीसी कैडेट्स ने रक्तदान किया। कर्नल पंवार ने कहा, रक्तदान समाज की एक बड़ी सेवा है। सूबेदार मेजर भीम सिंह, सूबेदार सुधीर सिंह, एनसीसी आफिसर विजय पाल सांवरिया, सीनियर अंडर आफिसर नेहा व कैडेट्स मौजूद रहे।