मेरठ 02 अक्टूबर (प्र)। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के आदेश पर एक अक्तूबर से जिले के सभी टोल में नई दरें लागू हो गईं। नई दरों के हिसाब से वाहन स्वामियों को पांच रुपये से 50 रुपये तक की रियायत मिली है। सिवाया, भूनी, मवाना खुर्द और काशी टोल पर नई दरों को लागू कर दिया गया है।
एनएचएआई ने मूल्य सूचकांक में परिवर्तन के कारण सभी टोल कंपनियों को टोल शुल्क की दरों को संशोधित करने का निर्देश दिया था। इसके तहत ही जिले के सभी टोल प्लाजा पर नई दरों की अधिसूचना भी एनएचएआई की ओर से जारी कर दी। बुधवार को सभी टोल प्लाजा पर नई टोल दरों को लेकर हिसाब-किताब चलता रहा। रात से नई दरों को लागू कर दिया गया। एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार इस बदलाव का उद्देश्य सड़क परिचालन और रखरखाव की लागत को बेहतर तरीके से व्यवस्थित करना है। टोल दरें कम हो जाने से मवाना खुर्द, भूनी, सिवाया टोल मार्ग से गुजरने वाले आम यात्रियों, स्कूल और कॉलेज छात्रों, दैनिक सामान ढोने वाले वाहनों व वाणिज्यिक वाहनों पर असर पड़ेगा। मवाना खुर्द टोल प्लाजा के प्रबंधक प्रमोद कौशिक ने बताया कि यह संशोधन वार्षिक मुद्रास्फीति, सड़क निर्माण एवं रखरखाव की बढ़ती लागत और सरकारी नियमों के अनुरूप किया गया है।
उन्होंने बताया कि 20 किमी क्षेत्र के लोगों के मासिक पास में दस रुपये की कमी, कार की वापसी यात्रा में पांच रुपये की कमी और बड़े वाहनों में दस रुपये टोल की कमी की गई है। इसी तरह भूनी टोल में 24 घंटे में वापसी की दर 130 से घटाकर 125, हल्के व्यवसायिक वाहनों को 140 से घटाकर अब 135 रुपये ही टोल देना होगा। 24 घंटे में वापसी में भी पांच रुपये कम शुल्क देना होगा। बस और ट्रक के टोल में 10 रुपये की कमी की गई है। गुरुवार की सुबह तक नई टोल दरों से ही वसूली होगी।