Tuesday, October 14

मीडिया और शिक्षा के क्षेत्र में सफलता से आगे बढ़ रहे गौरी ग्रुप के चेयरमैन डा0 ललित भारद्वाज का लग्जरी रिसोर्ट और होटल के क्षेत्र में धमाकेदार प्रवेश, पुत्र शौर्य वर्धन भारद्वाज का मनाया जन्मदिन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 02 अक्टूबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। मीडिया के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर मजबूती से पैर जमा रहे गौरी मीडिया ग्रुप के चेयरमैन डा0 ललित भारद्वाज द्वारा लग्जरी रिजोर्ट और होटल के क्षेत्र में धमाकेदार एंट्री कर चुके है। गत रात्रि को जनपद हापुड़ के ततारपुर स्थित लग्जरी रिजोर्ट और शीघ्र ही होटल होलिडे इन का भव्य रूप लेने वाले हॉल में डा0 ललित भारद्वाज ने अपने पुत्र सौर्य वर्धन भारद्वाज का जन्मदिन और होटल के उद्घाटन का समारोह अपनों की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया।

बताते चले कि शुरू से ही उत्साही और जिस क्षेत्र में कदम रखा उसमें सफलता के साथ आगे बढ़ने की मजबूत इच्छाशक्ति के स्वामी वरिष्ठ पत्रकार व संपादक और अब समाज के विभिन्न उच्च स्तरीय व्यवसायी कार्यों में निरंतर आगे बढ़ रहे सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय सचिव कई समाचार पत्रों के संपादक एवं ऑन लाईन चैनलों के चेयरमैन डा0 ललित भारद्वाज के इस नये उच्च स्तरीय प्रतिष्ठान गौरी लग्जरी रिसोर्ट का उद्घाटन धार्मिक रीति रिवाजों के अनुसार फीता काटकर ढोल नंगाड़ों और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन अब संरचना तथा उद्योगिक विकास आलोक कुमार द्वारा गौरी ग्रुप के चेयरमैन डा0 ललित भारद्वाज को निरंतर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दे रहे उनके पिता श्याम सुन्दर शर्मा माता जी श्रीमति गौमती देवी ससुर यशवीर सिंह कौशिक सास रेखा कौशिक की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। यहां शादी विवाह जन्मदिन व अन्य समारोह आयोजित करने वालों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। डा0 ललित भारद्वाज के अनुसार 12 एकड़ में बन रहे होटल में देश के कई प्रदेशों की झलकियां आयोजकों व आगांतुकों को देखने को मिलेगी।
देश की राजधानी दिल्ली व मेरठ से मात्र आधे घंटे की दूर पर सभी सुविधाओं से युक्त इस रिसोर्ट होटल में धार्मिक कार्यक्रम के लिए एक भव्य मंदिर की स्थापना की जा रही है। श्री राहुल दास ने बताया कि यहां समारोह में आने वाले अतिथियों के वाहन आदि खड़े करने सहित अन्य सुविधाऐं भी हमारे द्वारा पूर्ण रूप से उपलब्ध कराई जाएंगी। अनुभव अग्रवाल उर्फ सिन्टू का कहना था कि इसके उपरांत डा0 ललित भारद्वाज और हम सबके द्वारा मेरठ में भी होटल होलिडे इन का शुभारंभ करेंगे। इसकी सहमति दोनों पक्षों में हो चुकी है।

इस मौके पर विधानपरिषद सदस्य धर्मेन्द्र भारद्वाज वैंकटेश्वरा के चेयरमैन डा0 सुधीर गिरी द अध्ययन स्कूल के चेयरमैन अलेक्जेंडर क्लब के सचिव संजय कुमार सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के संस्थापक राष्ट्रीय महामंत्री मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य अंकित बिश्नोई डा0 राजीव अग्रवाल वरिष्ठ न्यूरोलोजिस्ट डा0 विनोद अरोड़ा डा0 संजय गुप्ता हेल्थ केयर डा0 सुनील जिंदल डा0 राजीव आनंद अविराज बिश्नोई वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र शर्मा केएल इंटरनेशनल के श्री खुराना आरकेबी फाउंडेशन के संस्थापक दैनिक केसर खुशबू टाइम्स के संपादक ताजा खबर मेरठ रिपोर्ट के रवि कुमार बिश्नोई आईएचएम के निदेशक शरद चंद विपिन चौधरी डा0 अंकुर गुप्ता आकाश खन्ना राहुल अग्रवाल तजेन्द्र खुराना आदि ने ललित भारद्वाज व पल्लवी भारद्वाज को शौर्य वर्धन भारद्वाज के जन्मदिन पर अपनी बधाई देते हुए लग्जरी रिसोर्ट व होटल के होने वाले शुभारंभ के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

आये अतिथियों का स्वागत श्रीमति गौमती देवी श्री श्याम सुन्दर शर्मा यशवीर सिंह कौशिक रेखा कौशिक डा0 ललित भारद्वाज सौर्य भारद्वाज गौरी भारद्वाज अधिराज भारद्वाज राहुल दास दास हुंडई अनुभव अग्रवाल उर्फ सिन्टू आदि ने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर किया। समारोह की सफलता में विनय गोयल धनंजय शर्मा संदीप गोस्वामी कपिल सोनी दिनेश कुमार शुभम खत्री निमेष पुंडीर आदि का विशेष सहयोग रहा।

Share.

About Author

Leave A Reply