Thursday, July 31

क्रिप्टो करेंसी में भारी मुनाफे के लालच में 37.71 लाख की ठगी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 28 जुलाई (प्र)। अंतरराष्ट्रीय क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर भारी मुनाफे का लालच देकर तीन युवकों ने एक युवक से 37.71 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित युवक ने अपने साथ-साथ लगभग 230 लोगों की रकम क्रिप्टो करेंसी के नाम पर निवेश कराई थी। रुपये वापस न लौटाने पर पीड़ित ने आरोपी युवकों के खिलाफ एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के आदेश पर कंकरखेड़ा थाने में शिव एन्कलेव निवासी साहिल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। साहिल ने बताया कि दिसंबर 2022 में उसके पास बागपत कोतवाली क्षेत्र के गांव सरुरपुर कलां निवासी निशांत भारद्वाज, हरिद्वार के गांव माडावेला निवासी विपिन सैनी मिलने आए थे। इनसे उसकी पहले से ही जान-पहचान थी। निशांत भारद्वाज व विपिन सैनी ने साहिल तथा उसके परिचित को क्रिप्टो कंपनी ब्राइट फ्यूचर कॉइन (बीएफसी) की जानकारी दी साथ ही, दावा किया कि बीएफसी में रकम लगाने पर तीन साल में चार गुना मुनाफा मिलेगा। हर सप्ताह या प्रतिमाह जैसे भी लेना चाहेंगे, बैंक एकाउंट में रुपये आ जाएंगे। इस तरह निशांत भारद्वाज व विपिन सैनी ने लगभग 230 लोगों के 37.71 लाख रुपये लगवाए बीएफसी में लगवा दिए। इसमें 31.71 लाख रुपये साहिल ने निशांत व विपिन को नगद दिए ।

साहिल ने बताया कि उसको अप्रैल 2023 में धोखाधड़ी का उस समय शक हुआ जब विपिन सैनी ने बीएफसी के एमडी विजय कुमार निवासी तरोरी देहात करनाल, हरियाणा से मिलवाया। विजय कुमार ने किसी तरह का फ्रॉड न होने का दावा किया। इसके बाद जब फरवरी 2024 में साहिल ने निशांत से लोगों के रुपये निकलवाने के लिए कहा तो उसने कंपनी में या विपिन से संपर्क करने के लिए कहा। विपिन से संपर्क करने पर उसने मई 2024 तक रुपये दिलाने के लिए समय मांगा।

साहिल ने आरोप लगाया कि रुपयों वापस लेने के लिए जब उसने मई के अंतिम सप्ताह में संपर्क किया तो विपिन ने उसे धमकी दी। इसके बाद साहिल एमडी विजय कुमार के घर पहुंचा तो उसने जानकारी दी कि अब उसने नई कंपनी में मनी इंवेस्टमेंट करना शुरू कर दिया है। नई कंपनी में कुछ लोगों के रुपये लगवाओ, ऐसा करने से पहले वाले लोगों का पैसा वापस मिल जाएगा।

इस पर साहिल ने नई कंपनी में निवेश से साफ इनकार कर दिया। दूसरी ओर, जिन लगभग 230 लोगों साहिल के कहने पर क्रिप्टो कंपनी ब्राइट फ्यूटर कॉइन में अपने रुपये निवेश किए थे, उन्होंने रुपये वापस देने के लिए साहिल पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। जिस पर साहिल ने साइबर क्राइम थाने पर शिकायत कर दी। इसके बाद पूछताछ के लिए थाने पर बुलाए जाने पर निशांत भारद्वाज व विपिन सैनी ने रुपये जल्द लौटाने का लिखित समझौता किया। जिसके तहत आरोपियों ने सीमित रकम साहिल को दी। लेकिन मार्च 2025 के अंतिम सप्ताह में रुपये देने बंद कर दिए। साहिल का आरोप है कि जिन लोगों ने अपनी रकम निवेश की है, अब वे उस पर रुपये वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं। दूसरी ओर, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांच आख्या के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply