Thursday, July 31

खुशखबरी: रेलवे रोड लिंक मार्ग का जल्द होगा शुभारंभ

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 28 जुलाई (प्र)। जल्द ही मेरठ के लोगों को खुशखबरी मिलने वाली है। 50 करोड़ की लागत से बना बागपत रोड को रेलवे रोड से जोड़ने वाली लिंक रोड का जल्द ही शुभारंभ होगा। रेलवे लिंक रोड़ का निर्माण पूरा होने का लाखों की तादाद में जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है। 825 मीटर लंबा यह रास्ता शहर की लाइफ लाइन का काम करेगा। वहां सात से दस मीटर तक चौड़ी काली सड़क तैयार की गई है। रेलवे रोड़ पर मंदिर के सामने से मार्ग शुरू हो रहा है, जो जैन नगर और दशमेश नगर के मकानों के पीछे के दरवाजों को बंद करने के लिए लगभग तीन फीट ऊंची दीवार का निर्माण किया गया है।

वहीं, दूसरी ओर सेना की कालोनी है। लिहाजा इस ओर 12 फीट ऊंची दीवार बनाई गई है। जिसके ऊपर तार भी लगाए गए है। ऐसे में कैट जाने के लिए मेट्रो प्लाजा डीएन कॉलेज चौराहे का चक्कर काटकर नहीं जाना पड़ेगा। 11.5 मीटर चौड़े और 900 मीटर लंबे इस मार्ग के बनने से लोगों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी। लिंक रोड के लिए बाधा बना आशीर्वाद अस्पताल के लिए मुआवजा तय हो गया है। डीएम की अध्यक्षता में बनी समिति ने 15 लाख रुपये इमारत और 61 लाख रुपये जमीन का मूल्यांकन किया है।

वहीं, अस्पताल के बराबर वाले प्लॉट मालिक से भी सहमति बन गई है। मार्ग शुरू होने के बाद दूसरे फेज में प्लॉट से रास्ता बनाकर मार्ग चौड़ा किया जाएगा। लिंक रोड को आशीर्वाद अस्पताल के कुछ भाग और दो दुकानों की जमीन लेकर निकाला जाना था। इसे 31 मार्च तक खोला जाना था, लेकिन तीन महीने और अधिक बीत जाने के बाद भी इसे नहीं खोला जा सका है। पिछले दो महीने से निर्माण कार्य रुका है। अस्पताल प्रबंधन तो जमीन देने को तैयार है, लेकिन मुआवजे के मूल्यांकन को लेकर मामला अटका हुआ था। अब अस्पताल प्रबंधन ने कुछ दिनों का समय ध्वस्तीकरण के लिए मांगा है। मेडा ध्वस्तीकरण के बाद जमीन अपने नाम रजिस्ट्री कराकर मार्ग शुरू कर देगा।

मेडा उपाध्यक्ष संजय मीणा का कहना है कि समिति ने मुआवजे का मूल्यांकन कर लिया है। मेडा अपने पक्ष में रजिस्ट्री कराकर 76 लाख रुपये मुआवजा देगा दो फेज में मार्ग खोलने का काम होगा। इसमें पहले फेज में अस्पताल का 6.9 मीटर हिस्सा ध्वस्त कर स्वयं इसे ध्वस्त करने को कहा है। वहीं मार्ग चालू किया जाएगा। अस्पताल प्रबंधन को बराबर वाले प्लॉट के लिए सहमति बन गई है।

Share.

About Author

Leave A Reply