Tuesday, December 23

हरीश प्लाईवुड कंपनी से पांच लाख व तीन मोबाइल चोरी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 05 अगस्त (प्र)। परतापुर के गगोल मार्ग पर हरीश प्लाईवुड कंपनी में धावा बोलकर बदमाशों ने लाखों कीमत के तीन मोबाइल और पांच लाख की नकदी चोरी कर ली। एक बदमाश कंपनी के अंदर घुस गया, जबकि दूसरा ई-रिक्शा पर गेट के बाहर बैठा रहा। बदमाश का शोर सुनकर कर्मचारियों ने घेराबंदी का प्रयास किया, लेकिन तब तक बदमाश गेट के नीचे से बाहर निकल गया। कर्मचारियों ने रात में ही यूपी 112 और थाने के सीयूजी नंबर पर फोन किया, लेकिन काल रिसीव नहीं हुई। सुबह ही मालिकों ने कंपनी में पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। सीएम के शहर में आगमन की वजह से थाना और चौकी प्रभारी ने मंगलवार को बदमाश पकड़ने का भरोसा दिलाया।

शहर की प्रमुख फर्म हरीश प्लाईवुड की गगोल रोड पर कंपनी है। यह फर्म फ्लोरिश प्लाई बनाती है। उनकी दिल्ली रोड और गढ़ रोड पर भी फर्म हैं। गगोल रोड पर कंपनी में यश शारदा बैठते हैं, जो टीपीनगर के जगन्नाथपुरी में रहते हैं। यश शारदा ने बताया कि रविवार की रात गगोल रोड स्थित कंपनी में कर्मचारी बिहार के अजीत कुमार, बरेली के युसूफ और इलियास एवं जाकिर कालोनी के मोहम्मद सल्लू मौजूद थे। रविवार देर रात करीब 12रू45 बजे ई-रिक्शा में सवार होकर दो बदमाश कंपनी के गेट पर पहुंचे। गेट के बाहर ई-रिक्शा खड़ा किया। एक बदमाश ई-रिक्शा में बैठा रहा, जबकि उसका दूसरा साथी चेहरे पर कपड़ा लपेटकर कंपनी के मुख्य गेट के नीचे से लेटकर अंदर घुस गया। इसके बाद कंपनी के आफिस में पहुंचकर उसने लाखों कीमत के तीन मोबाइल उठाए। उसके बाद एकाउंट आफिस में पहुंचकर पांच लाख की नकदी अपनी जेब में डाली ।

फिर वहां से जाते समय कर्मचारियों को किसी के घुसने का शक हुआ। जब तक कर्मचारी कुछ समझ पाते, तब तक बदमाश भाग निकला। कर्मचारियों ने करीब छह काल यूपी-112 पर की। उसके बाद थाने के सीयूजी नंबर पर लगातार काल की, लेकिन काल रिसीव नहीं हुई। जब तक बदमाश ई-रिक्शा में सवार होकर भाग गए। पूरा घटनाक्रम कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बदमाशों के चले जाने पर भी कर्मचारियों को अहसास नहीं हुआ कि वह नकदी और मोबाइल चोरी कर ले गया। सुबह ही स्वामी यश शारदा घर से कंपनी पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की। उसके बाद पता चला कि तीन मोबाइल और पांच लाख की नकदी चोरी हुई है। इसके बाद यश शारदा ने चौकी और थाने पर घटना की सूचना दी। पुलिस बल मौके पर पहुंचा। उन्हें वारदात के राजफाश का भरोसा दिलाया।

ब्रह्मपुरी सीओ सौम्या अस्थाना का कहना है कि ई-रिक्शा में सवार होकर गए एक बदमाश के कंपनी में घुसने की सीसीटीवी फुटेज मिली है। फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान कराई जा रही है। वहां के कर्मचारियों से भी घटना के बारे में पूछताछ की जाएगी। कंपनी में बदमाश चोरी के इरादे से घुसा था ।

Share.

About Author

Leave A Reply