मेरठ 06 दिसंबर (प्र)। गाजियाबाद का गेंग मेरठ के बदमाशों के साथ मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। गाजियाबाद के गैंग में दो 25-25 हजार के इनामी बदमाश भी शामिल थे। लिसाड़ी गेट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैंग के 6 बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए बदमाशों के पास से लूटी गई नगदी सहित अवैध हथियार बरामद किए हैं। बृहस्पतिवार को एसपी सिटी ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बदमाश गाजियाबाद पुलिस से छिपकर मेरठ में लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस बदमाशों के अपराधी की इतिहास को खंगालने में जुट गई है।
लिसाड़ी गेट क्षेत्र स्थित हापुड रोड पर किराना कारोबारी को गन पॉइंट पर लेकर लूट करने वाले 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने करीब एक महीने पहले व्यापारी से लूट की थी इस दौरान बदमाश किराना स्टोर पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए थे। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही थी। बुधवार को मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि बदमाशों का गैंग फिर किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की तैयारी में मीटिंग कर रहा है। पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करते हुए उन्हें गिरफ्तार करते हुए पूछताछ की तो जानकारी मिली कि चार बदमाश गाजियाबाद के हैं बदमाशों में रिजवान नाम के बदमाश पर करीब 22 मुकदमे दर्ज हैं और अयाज सहित कुणाल नाम के बड़ामशों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम भी है।
पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि गाजियाबाद के बदमाश कुछ दिन पहले ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित पूर्वा इलाही बख्श के रहने वाले उवेश और कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले आमिर से कुछ दिन पहले तमंचा खरीदने मेरठ पहुंचे थे तभी गाजियाबाद और मेरठ के बदमाशों ने एक मीटिंग करते हुए दिल्ली चिकन कॉर्नर को लूटने की प्लानिंग बनाई लेकिन दिल्ली चिकन कॉर्नर पर ज्यादा भीड़ होने के चलते बदमाश लूट की घटना को अंजाम नहीं दे पाए थे।