Friday, November 21

नाथूराम गोडसे और नाना आप्टे का मनाया गया 76वां बलिदान दिवस

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 15 नवंबर (प्र)। आज मेरठ शहर शारदा रोड स्थित अमर हुतात्मा नाथूराम गोडसे नाना आप्टे धाम पर हिन्दू महासभा के महान नेता गांधी वध के महानायक नाथूराम गोडसे एवं नाना आप्टे जी का 15 नवंबर को 76 वा बलिदान दिवस पंडित अशोक शर्मा जी के पावन सानिध्य में मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यालय परिसर में स्थापित दोनों परम पूज्य नेताओं की विश्व की सर्वप्रथम प्रतिमाओं को तिलक कर पुष्पमाला अर्पण कर हवन पूजा अनुष्ठान गायत्री मंत्र का जाप कर महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर मां बगलामुखी के मंत्र का जाप कर गांधी वध में शामिल सभी महान हिंदू वीरों को याद करते हुए सभी महापुरुषों का स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

तत्पश्चात वीडियो कॉलिंग के माध्यम से नाथूराम गोडसे जी एवं नाना आप्टे जी के परिवार के लोगों ने महाराष्ट्र स्तिथि पुणे से मेरठ के कार्यक्रम को संबोधित किया और बहुत जल्द मेरठ स्थित नाथूराम गोडसे नाना आप्टे धाम पर आने का भरोसा भी दिया। बलिदान दिवस के मौके पर नाथूराम गोडसे नाना आप्टे धाम की ओर से एक महत्वपूर्ण कैलेंडर का भी विमोचन भी किया गया। कैलेंडर आम जनमानस की बीच वितरित कर समस्त हिंदू समाज को नाथूराम गोडसे जी की विचारों से जोड़ने का कार्य किया गया। बलिदान दिवस के समापन के समय अमर हुतात्मा नाथूराम गोडसे नाना आप्टे धाम के संस्थापक पंडित अशोक शर्मा जी ने घोषणा करी की बहुत जल्द एक मांग पत्र भारत के गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी के नाम पर डाक द्वारा भेजा जायेगा। जिसमें मुख्य मांग यह की जायेगी कि जब हमारे भारत के अंदर किसी भी अपराध को करने वाले किसी भी व्यक्ति को जब फांसी की सजा या मृत्युदंड दिया जाता है तो हमारे देश के संविधान के अनुसार उससे उसके मृत्युदंड से पहले उसकी अंतिम इच्छा जरूर पूछी जाती है और जो भी उसकी अंतिम इच्छा होती है उसे जरुर पूर्ण किया जाता है पर आज तक हमारे नेता नाथूराम गोडसे जी की अंतिम इच्छा पूर्ण नहीं की गई है। नाथूराम गोडसे जी की अंतिम इच्छा थी कि उनकी अस्थियों का विसर्जन सिंधु नदी में होना चाहिए जो आजकल पाकिस्तान के क्षेत्रफल में स्थापित है पत्र के माध्यम से गृहमंत्री अमित शाह जी से यहीं महत्वपूर्ण मांग की जायेगी कि आप हिन्दू हृदय सम्राट हो हम हिंदुओं के संरक्षक कर्ता हो तो हम आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करते है कि कृपया करके सनातन धर्म के अनुसार हमारे पूज्य नेता की अस्थियों को सिंधु नदी के जल प्रवाहित करने के लिए आप पाकिस्तान पर अति शीघ्र हमला कर दिजीये और सिंधु नदी को अपने अधीन कर के उसमें नाथूराम गोडसे जी की पूज्य अस्थियों का विसर्जन हमारे हाथों से कराने जैसा महान कार्य एवं जिस पिस्तौल से गांधी का वध हुआ था वह पिस्तौल नाथूराम गोडसे नाना आप्टे धाम मेरठ को दिलाने मे हमारी संस्था की मदद करने की मांग कि जायेगी।

अगर आदरणीय जी के द्वारा यह महान कार्य राष्ट्रहित को सर्वाेपरि मानते होता है तो आदरणीय जी द्वारा किए गए उपकारों के हम जीवन भर आभारी रहेंगे आपके द्वारा दिलवाए गए उस पूज्य शस्त्र की हम दिन प्रतिदिन पूजा अनुष्ठान करेगे और समस्त गोडसे भक्तों को भी प्रातः दिन उस पूज्य शस्त्र के दर्शन करायेगे जिससे चरखासुर नामक व्यक्ति का वध हुआ था ऐसे पूज्य शस्त्र के दर्शन कर हमारा जीवन धन्य हो जाएगा कार्यालय पर कार्यक्रम के समय थाना ब्रह्मपुरी मेरठ के पुलिस अधिकारी गण मौजूद रहे कार्यक्रम में मुख्य रूप से यह लोग मौजूद रहे पंडित अशोक शर्मा,आचार्य मदन, श्री महंत पतंगानाथ,अभिषेक अग्रवाल,भरत राजपूत,भूपेंद्र शर्मा (माधुरीभवन) मोहितअत्री, दीपक शर्मा राहुल गुप्ता यशअग्रवाल अमित राणा चिंकू जैन अरविंद शर्मा गौपाल सावन कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply